Trending Now

Singrauli News : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर ने बाइक सवार की रौदा हुई मौत

Rama Posted on: 2024-10-29 12:21:00 Viewer: 381 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर ने बाइक सवार की रौदा हुई मौत Singrauli News: Accident happened in Mahuamod of Navanagar, bike rider died after being crushed by trailer

Singrauli News : सिंगरौली जिले के नवानगर थाना के समीप महुआ मोड के पास सोमवार देर रात एक टेलर वाहन और बाईक की भीड़त के बाद बाईक सवार की मौत हो गयी, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहॅुच गये, बताया जा रहा है कि घटना के बाद सीधी जिले से परिजन भी मौके पर पहुचे है।
मृतक युवक एक निजी कम्पनी में काम करता था, जब वह कार्य से वापस से घर से जा रहा था जैसे ही महुआ मोड के पास पहुचा तो टेलर के चपेट में आ गया, और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, हलाकि घटना के बाद घुस्साये लोग भी पहुच गये, आपको बता दे कि आये दिन सिंगरौली जिले में दैत्याकार वाहन के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे है।

नवानगर पहुची मौके पर

बताया जा रहा है कि जैसे ही नवानगर पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुॅची है, और टेलर वाहन को अपने कब्जे में ले ली, हलाकि परिजन घटना स्थल पर बैठ गये, उनकी मांग थी कि मुआवजा और परिजनो को नौकरी दिया जाये, बाबजूद सुबह तक कोई भी हल नही निकल सका है। सिंगरौली जिले के नवानगर थाना के समीप महुआ मोड के पास देर रात एक टेलर वाहन और बाईक की भीड़त के बाद बाईक सवार की मौत हो गयी, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग पहॅुच गये, बताया जा रहा है कि घटना के बाद सीधी जिले से परिजन भी मौके पर पहुचे है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall