Singrauli News: एनटीपीसी विन्ध्याचल में गुणवत्ता माह एवं कोर वैल्यू ‘टोटल क्वालिटी एवं सेफ्टी’ समारो
Singrauli News: सेफ्टी और नवाचार का संगम : एनटीपीसी विन्ध्याचल ईएमडी टीम ने लॉन्च किया ‘कौन अपनाएगा
Singrauli News: अमहाटोला में कोटेदार की खुली मनमानी!
Singrauli News: बीती रात ड्यूटी से लौट रहे पंडरी गांव में ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर: एक की मौत एक
Singrauli News: शासकीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में मनाया गया गीता महोत्सव
BSF News: पीएम मोदी ने सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस पर दीं शुभकामनाएं, समर्पण और पेशेवर क्षमता को सर
Singrauli News: ऑफिस में रसल वाइपर सांप घुसा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
Singrauli News: एनसीएल झिंगुरदा में सम्पन्न हुई नराकास, सिंगरौली की वर्ष 2025–26 की द्वितीय अर्धवार्
Singrauli News: रजमिलान में फिर भीषण सड़क हादसा: बस और बाइक में जोरदार भिड़ंत
Singrauli News: सरई में नाली निर्माण कार्य पर सवाल: सीमेंट की जगह भस्सी मिलाने का आरोप, जिम्मेदार चु
“Vigilance Awareness Week 2025” launched at NTPC Singrauli
Singrauli News: एनटीपीसी सिंगरौली में आज से “सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2025” का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष का विषय “सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी” है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने सतर्कता की शपथ ली और भ्रष्टाचार-मुक्त, ईमानदार तथा पारदर्शी कार्य संस्कृति के संकल्प को दोहराया।
सप्ताह के दौरान एनटीपीसी सिंगरौली एवं प्लांट परिसर के विद्यालयों में सतर्कता एवं ईमानदारी के महत्व पर विविध प्रतियोगिताओं एवं जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें नारा लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला, लघुकथा लेखन, नृत्य प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, क्विज़, सतर्कता कार्यशालाएँ तथा सतर्कता रैली (वॉकथॉन) प्रमुख हैं। विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं, जिनके माध्यम से भावी पीढ़ी में सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के मूल्य विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।
1 नवम्बर 2025 को पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर्मचारी विकास केंद्र में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक विभिन्न विभागों एवं आस-पास के गांवों में सतर्कता जागरूकता कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी, जिनका उद्देश्य आमजन तक सतर्कता और पारदर्शिता के महत्व को पहुँचाना है। एनटीपीसी सिंगरौली प्रबंधन का यह सतत प्रयास है कि सभी कर्मचारी एवं नागरिक सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों को अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में अपनाएँ।
संदीप नायक, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, ने इस अवसर पर कहा, “सतर्कता केवल एक नीतिगत विषय नहीं, बल्कि हमारे कार्य-संस्कृति की आत्मा है। जब हम कार्य में खुलापन और संवाद को बढ़ावा देते हैं, तो एक सशक्त प्रणाली तैयार होती है जो ईमानदारी और पारदर्शी नीति पर आधारित होती है। इसी भावना से संगठन में विश्वास, सहयोग और जिम्मेदारी की संस्कृति विकसित होती है, जो हमें उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करती है।
इस अवसर पर जोसेफ बास्टियन, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), ने कहा, “सत्यनिष्ठा वह गुण है जो अन्य सभी मूल्यों को अपने भीतर समेटे हुए है। यह ईमानदारी और विश्वास जैसे सद्गुणों को जन्म देती है। जब प्रत्येक कर्मचारी अपने कार्य में सत्यनिष्ठा को अपनाता है, तो संगठन की पारदर्शिता और मजबूती स्वतः बढ़ती है।”
सुशोभन दास, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) ने सभी कर्मचारियों, नागरिकों और विद्यालयों से अपील की कि वे केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की वेबसाइट पर जाकर सत्यनिष्ठा शपथ अवश्य लें और “सतर्कता : हमारी साझा ज़िम्मेदारी” के इस अभियान को सफल बनाएं।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के सी.एच. किशोर कुमार, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एंड एडीएम), रश्मि रंजन मोहंती, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूष श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (रसायन बीई एवं नगर प्रशासन), सिद्धार्थ मण्डल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि सम्मिलित रहे।