Trending Now

Singrauli News : उर्वरक उपलब्धता के साथ साथ उसमें अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों की भी उपलब्धता सुनिश्चित

Rama Posted on: 2024-09-15 17:42:00 Viewer: 263 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : उर्वरक उपलब्धता के साथ साथ उसमें अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों की भी उपलब्धता सुनिश्चित Singrauli News: Along with fertilizer availability, ensure availability of other micronutrients also: Deputy Director Agriculture

Singrauli News : सिंगरौली। जिले में उर्वरक उपलब्धता के दृष्टिगत उप संचालक कृषि आशीष पांडे के निर्देशन में जिले के व्यापारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें उपसंचालक कृषि द्वारा व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा अनुरूप नाइट्रोजन, फास्फोरस उपलब्ध कराने वाले उर्वरकों के साथ सूक्ष्म पोषक तत्वों जैसे जिंक, सल्फर आदि की उपलब्धता भी कृषकों को अति आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि मृदा स्वास्थ्य सुधारने के साथ-साथ फसलों के उत्पादन में वृद्धि हो सकें ।

उदाहरण स्वरूप उप संचालक कृषि ने बताया कि रबी सीजन से यूरिया का बैग 45 कि.ग्रा. के स्थान पर 40 कि.ग्रा. का हो सकता है, जिसमें सल्फर एवं नाइट्रोजन दोनों तत्व पाये जायेंगे । साथ ही साथ उप संचालक कृषि ने निर्देशित किया गया कि पी.ओ.एस. मशीन से स्टॉक का भौतिक रूप से मिलान करते हुए उर्वरक का विक्रय कर उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं सभी कृषकों को उनके द्वारा खरीदे जा रहे उर्वरकों को निर्धारित दर पर देना सुनिश्चित करें तथा उसका बिल आवश्यक रूप से उन्हे प्रदाय करें । जिले स्तर से मॉनीटरिंग टीम लगातार भ्रमण कर रही है । उपरोक्त में अनियमितता पाये जाने पर वैधानिक मापदण्ड अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall