Trending Now

Singrauli News : नेशनल लोक अदालत में 1592 प्रकरणों का हुआ निराकरण, 2677 लोगों को हुआ फायदा

Rama Posted on: 2024-09-15 17:42:00 Viewer: 317 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : नेशनल लोक अदालत में 1592 प्रकरणों का हुआ निराकरण, 2677 लोगों को हुआ फायदा Singrauli News: 1592 cases resolved in National Lok Adalat, 2677 people benefited

पूर्व लंबित प्रकरणों में 97 लाख 83 हजार 875 रूपये एवं लंबित प्रकरणों में 2 करोड़ 81 लाख 81 हजार 512 रूपये का हुआ एवॉर्ड

Singrauli News : जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बैढ़न में दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया था। जहां जिला सत्र न्यायाधीश आरएन चन्द्र व कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला न्यायाधीश, सचिव सुधीर सिंह राठौड़, सहित अन्य न्यायाधीशगणों के द्वारा माँ सरस्वती जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। नेशनल लोक स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। जिससे स्कूल जाना भी बच्चों की मजबूरी हो गई है। स्कूली बसों के जाम में फंसने के कारण अभिभावकों को मजबूरी में बाइक से बच्चों को स्कूल पहुंचाना पड़ा। सड़क पर जगह न होने से बाइक से भी जाने में अभिभावकों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई। फिर भी किसी तरह बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया। जाम के कारण नगरवासियों की जिंदगी नारकीय हो गई है। वहीं बाजार में दुकानदारों की दुकानदारी भी नहीं चल रही है।

दुकानदारों का कहना है कि जाम होने की वजह से उनकी दुकानदारी ठप हो जाती है। जिससे उनका प्रतिदिन काफी नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को जनपद के आरटीओ ने क्षेत्र में आकर कई ओव्हर लोड वाहनों का चालान किया था। इसके बावजूद शनिवार को भी ओव्हर लोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से होता रहा और सैकड़ों राख लदी गाड़ियां दिनदहाड़े राख लेकर जाती रही। नगरवासियों का कहना था कि यदि प्रशासन ओव्हर लोड गाड़ियों पर लगाम लगा दे तो इस तरह से हजारों लोगों को परेशानी नहीं होगी। परंतु न जाने किन परिस्थितियों में प्रशासन ओव्हर लोड वाहनों के संचालन की अनुमति दे रहा है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall