Trending Now

Singrauli News: शराब पीने के लिये पैसा मांगना व मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Rama Posted on: 2025-03-06 11:21:00 Viewer: 53 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: शराब पीने के लिये पैसा मांगना व मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल Singrauli News: The accused who demanded money for drinking alcohol and assaulted was arrested and sent to jail

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश एंवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस.परस्ते व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी मे शराब पीने के लिये पैसा मांगना व मारपीट करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

मिली जानकरी के अनुसार बताया गया कि दिनांक 05.03.25 को फरियादी गोरेलाल शाह पिता स्व. सुमेश्वर शाह उम्र 62 वर्ष नि. दर्जियान टोला खुटार थाना बैढ़न जिला सिंगरौली (म.प्र.) का अपने लड़के सीताराम शाह, सूरज शाह, पतोहू पूजा शाह के साथ चौकी उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि कल दिनांक 04.03.2025 को रात्रि करीबन 09.30 बजे गांव का कन्हैया सिंह मेरे घर आया तो मैंने घर का दरवाजा खोला तब वह घर के अन्दर घुसकर मुझसे शराब पीने के लिये 2000 रु. मांगने लगा तब मैने पैसे देने से मना किया तो कन्हैया सिंह मेरे साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तब मैं हल्ला गुहार किया तो मेरा लड़का सीताराम शाह एवं पतोहू पूजा शाह बीच बचाव करने आये तो कन्हैया सिंह इन दोनों लोगों के साथ भी मारपीट करने लगा एवं किसी नुकीले हथियार से मेरे लड़के सीताराम शाह को पैर में मार दिया जिससे उसके पैर से खून निकलने लगा। तब सूरज शाह तथा अजय आकर बीच बचाव किये थे। मारपीट के बाद कन्हैया सिंह अपने घर तरफ जाते समय बोल रहा था कि अगर मेरा बात नहीं मानोगे पैसा नहीं दोगे एवं दोबारा मिलने पर जान से मारकर खत्म कर दूंगा कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0041/2025 धारा 333,119(1),296,115(2),351(2) बीएननएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के
दौरान कथन फरियादी व गवाहान, नक्शा मौका आदि से आरोपी के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी कन्हैया सिंह उर्फ बीरेन्द्र सिंह पिता स्व. दशरथ सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी खुटार दर्जियान टोला थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर तत्काल गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहाँ उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है। जिसके विरुद्ध थाना बैढन मे मारपीट, आगजनी, अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं अवैध शराब परिवहन के दो दर्जन से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। मामले की विवेचना जारी है।

उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरी. साहबलाल सिंह परिहार, सउनि. राजेश मिश्रा, प्र.आर. रामदरश, कुलदीप शर्मा आर. गौरव यादव, विनोद शाक्य एवं अभिषेक सिंह की महत्तपूर्ण भूमिका रही है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall