Trending Now

Singrauli News: 06 वर्ष से फरार आरोपी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Rama Posted on: 2025-03-06 11:21:00 Viewer: 52 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: 06 वर्ष से फरार आरोपी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल Singrauli News: Accused absconding for 06 years on permanent warrant arrested and sent to jail

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन, शिव कुमार बर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं पी.एस.परस्ते सीएसपी विन्ध्यनगर के मार्गदर्श पर मिली कायमयाबी।

दिनांक 05.03.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बिजली चोरी करने वाला 06 वर्षों से फरार आरोपी स्थाई वारंटी विजय शाह पिता महादेव शाह उम्र 33 वर्ष निवासी जुवाड़ी जिला सिंगरौली (म.प्र.) का काफी समय से लुक छिपकर रह रहा था, जिसके संबंध में सूचना मिली की सेमराबाबा के पास घूम रहा है, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विन्ध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा शीघ्र एक टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु भेजा गया, जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया । साथ ही आरोपी अमित साकेत पिता शिवबचन साकेत निवासी गहिलगढ़ पूर्व थाना विन्ध्यनगर, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा धोखाधड़ी एवं अवैध हथियार लेकर आमलोगों को डराने धमकाने के अलग-अलग तीन प्रकरणों में तीन गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे, आरोपी गिरफ्तारी के डर से लगातार लुक छिपकर रह रहा था, जिसे विन्ध्यनगर कस्बा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है और माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल दाखिल किया गया । थाना प्रभारी विन्ध्यनगर द्वारा कहा गया कि आगे भी इसी तरह की शख्त कार्यवाही आरोपियों, बदमाशों के खिलाफ जारी रहेगी ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर, प्र.आर.मुनेन्द्र राणा, विजय खरे, हेमराज पटेल, आरक्षक भोले लोधी, समीर धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही ।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall