Singrauli News: Plantation done by Navankur Sanstha in Adarsh ??Gram Panchayat Rajnia Gaushala
Singrauli News: सिंगरौली। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा के दिशा निर्देश में व ब्लाक समन्वयक प्रभुदयाल दाहिया के मार्गदर्शन में एवं नवांकुर संस्था राजा भैया बहुउद्देशीय विकास समिति निगरी कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद साहू के नेतृत्व में आदर्श ग्राम समिति अध्यक्ष राजबहादुर सिंह एवं गौशाला संरक्षक शिवमूरत महाराज के उपस्थित में सरई तहसील क्षेत्र आदर्श ग्राम पंचायत रजनिया गौशाला में वृक्षारोपण कराया गया।
गौरतलब हो कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत आदर्श गांव बनाये गये हैं जहां मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रत्येक आदर्श ग्राम पंचायतों में एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं के द्वारा इन्टर्नशिप किया जाना प्रस्तावित है।उसी तारतम्य में 5 मार्च 2025 दिन बुधवार को गौशाला में वृक्षारोपण कार्य कराया है।उक्त कार्यक्रम में शामिल डॉ.शिवंम सिंह,राजबहादुर सिंह,अनुज उपाध्याय,सिद्धनाथ उपाध्याय,प्रमोद पनिका,दीपू सिंह, अनुज लाल पनिका सहित अन्य उपस्थित रहे।