Trending Now

Sidhi News: व्यावसायिक शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सेतु: विधायक धौहनी

Rama Posted on: 2025-03-06 11:21:00 Viewer: 38 Comments: 0 Country: India City: Sidhi

Sidhi News: व्यावसायिक शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सेतु: विधायक धौहनी Sidhi News: Vocational education is an extremely important bridge for the all-round development of children: MLA Dhauhani

Sidhi News: राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के परिपालन में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के विशिष्ट मार्गदर्शन तथा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सीधी राजेश तिवारी के निर्देशन में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 05.03.2025 को क्षेत्रीय स्तर के लघु कुटीर उद्योग संचालकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की विशेष प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टमसार में किया गया। कार्यक्रम में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों के सर्वांगीण विकास में व्यावसायिक शिक्षा के महत्व को बताया गया। साथ ही व्यावसायिक शिक्षा से आत्म निर्भर बनाने की कला पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

उक्त कार्यशाला में जन शिक्षा केंद्र भदौरा एवं टमसार के कक्षा छठवीं से आठवीं तक अध्ययन करने वाले शासकीय तथा अशासकीय विद्यालय के समस्त बच्चों को उपस्थित कराया गया। कार्यशाला में स्थानीय समुदायों द्वारा तैयार किए गए और स्थानीय संसाधनों द्वारा व्यवस्था के अनुसार एक आनंददाई कोर्स करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण व्यावसायिक शिल्प जैसे की बढई गीरी, बिजली का काम, बागवानी ,मिट्टी के बर्तनों का निर्माण,बांस के बर्तनों का निर्माण ,लोहे की सामग्री का निर्माण, चर्म शिल्प,दोना ,पत्तल निर्माण, साबुन,मोमबत्ती निर्माण,खाद्य सामग्री जैसे पापड़,अचार, लड्डू आदि निर्माण,कम्प्यूटर,मोटर साइकिल,साइकिल तथा बिजली से चलने वाले सामानों की मरम्मत का कार्य,अगरबत्ती निर्माण,आदि की जानकारी लेने और अपने हाथों से काम करने का अनुभव प्राप्त करने के उद्देश्य से विशेष कार्य शाला का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टमसार के प्रांगण में किया गया। साथ ही वर्ष भर में विभिन्न प्रकार की समृद्ध करने वाली कला क्विज , खेल और व्यावसायिक हस्तशिल्प के प्रोत्साहन हेतु तथा बच्चों को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पर्यटक महत्व के स्थान स्मारकों की जानकारी देने ,स्थानीय कलाकारों और शिल्पकारों से मिलने और अपने गांव, तहसील, जिला, राज्य में उच्चतर शैक्षणिक संस्थाओं का दौरा कराने के गतिविधियों के लिए आवधिक व्यावसायिक भ्रमण तथा प्रदर्शन का आलोकन कराया गया।

बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी द्वारा संपूर्ण लघु तथा कुटीर उद्योगों के माध्यम से व्यावसायिक कौशलों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनपद सदस्य जमुनी देवी,रामपाल सिंह प्राचार्य टमसार,मनोज मिश्रा प्राचार्य पोड़ी बस्तुआ, आई टी आई कुसमी के समस्त स्टाफ,महिला बाल विकास के सभी स्टाप तथा एस आर एल एम के सभी कार्य कर्ताओं द्वारा भी स्टाल लगाकर उद्योग को बढ़ावा देने वाले संसाधनों पर विस्तार से बच्चों को समझाया गया। कार्यक्रम में सभी जन शिक्षक तथा दोनो जन शिक्षा केंद्र के शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall