BTSC Recruitment 2025: You can apply for recruitment to the bumper posts of Specialist Medical Officer in Bihar
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ओर से स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के बंपर पदों पर भर्ती (BTSC SMO Recruitment 2025) निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू कर दी गया है जो निर्धारित अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे में पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर BTSC की ऑफिशियल btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर के 3623 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (मूर्च्छक) 988 पद
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (चर्म रोग) 86 पद
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (ई०एन०टी०) 83 पद
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (जेनरल सर्जन) 542 पद
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (स्त्री रोग) 542 पद
विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (माइक्रोबायोलॉजी) 19 पद
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर What's New में आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करके पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें। अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग एवं बिहार राज्य से बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ महिला अभ्यर्थियों (बिहार राज्य के मूल निवासी) को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी पदानुसार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।