Trending Now

माडा थाना क्षेत्र में खुलेआम बिक रहा प्रतिबंधित कोरेक्स कफ़ सिरफ,जिम्मेदार मौन

Rama Posted on: 2023-09-13 12:49:00 Viewer: 986 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

माडा थाना क्षेत्र में खुलेआम बिक रहा प्रतिबंधित कोरेक्स कफ़ सिरफ,जिम्मेदार मौन Banned Corex cough syrup being sold openly in Mada police station area, responsible silent

 

माडा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री चरम पर पहुंच गई है। शराब बिक ही रही है अब कफ सिरप का अवैध कारोबार पूरी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। सिर्फ दवा की दुकान में बिकने वाली कोरेक्स अब चाय पान की दुकान के साथ किराना दुकान तक में बिकने लगीं है। पहले शहर व कस्बों तक उपलब्ध रहने वाला कोरेक्स अब गांव देहात में खेतों की पगडंडियों तक पहुंच चुका है। जहां देखिए वहीं खाली बोतल ढ़ेर मिल जाएगा। कफ सिरप पर रोक अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि ये 15 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के युवाओं के बहुत बड़ी तेजी से अपनी चपेट में लेकर उसके भविष्य और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा ।

खुले आम धड़ल्ले से हो रही है बिक्री
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माड़ा थाना अंतर्गत सुलयारी में करीब 1साल से सोनी नाम का व्यक्ति खुलेआम कोरेक्स का व्यापार चला रहा है जो की वायरल विडिओ में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। जिसमे व्यक्ति प्रतिबंधित कोरेक्स कफ़ सिरफ लेकर आता है और 100 रूपये लेकर देता हुआ दिखाई दे रहा है हलाकि सिंगरौली मिरर इस विडिओ की पुष्टि नहीं करता है। प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स औषधि की श्रेणी में आता है इसलिए औषधि नियंत्रण प्रशासन को इसके बिक्री पर रोक लगाने का ठोस कदम उठाना पड़ेगा। क्योंकि लाइसेंसी व गली मोहल्ले में खुलें गैर लाइसेंसी दवा दुकानदारों द्वारा भी धड़ल्ले से इसकी बिक्री की जा रही हैं। इसके साथ ही चाय पान की दुकान, किराना दुकान सहित स्वतंत्र रूप से कोरेक्स का धंधा करने वाले कारोबारियों की बड़ी जमात खड़ी हो गई हैं।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall