Trending Now

Sidhi News : जिला न्यायालय परिसर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

Rama Posted on: 2024-05-05 16:14:00 Viewer: 107 Comments: 0 Country: India City: Sidhi

Sidhi News : जिला न्यायालय परिसर में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन Sidhi News: Blood donation camp organized in the District Court premises

प्रधान जिला न्यायाधीश ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित

Sidhi News : मुख्य न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी वीरेन्द्र जोशी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04.05.2024 दिन शनिवार को प्रातः 10ः30 बजे से जिला न्यायालय स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन सीधी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार पाण्डेय द्वारा स्वयं रक्तदान कर किया गया। तत्पश्चात अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में श्रीमती रमा जयंत मित्तल विशेष न्यायाधीश, सुधीर सिंह चौहान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, बृजेन्द्र सिंह अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ, वीरेन्द्र जोशी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुकेश कुमार प्रथम जिला न्यायाधीश,राजेश श्रीवास्तव द्वितीय जिला न्यायाधीश, विकास चौहान तृतीय जिला न्यायाधीश, गौतम कुमार गुजरे चतुर्थ जिला न्यायाधीश, सुश्री उर्मिला यादव प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सीधी के न्यायालय के तृतीय अतिरिक्त जिला न्याधीश, न्यायाधीशगण सर्वश्री सोनू जैन, श्रीमती शोभना मीणा, श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, श्रीमती सोनम शर्मा, अभिषेक साहू, सिद्धार्थ शुक्ला जिला विधिक सहायता अधिकारी डाॅ. अमन सिंह चन्देल ब्लड सेंटर अधिकारी, संजय पाण्डेय लैब टैक्नीशियन, अब्दुल कादिर लैब टैक्नीशियन, रोहित कोल सं. लैब टैक्नीशियन, राम सुशील मिश्रा लैब असिस्टेंट, श्रीमती अंजू मिश्रा नर्सिंग ऑफिसर कु. प्रियंका झारिया, नर्सिंग ऑफिसर एवं जिला चिकित्सालय का स्टाफ सहित जिला प्राधिकरण के कर्मचारीगण रूपेन्द्र कुमार मिश्रा, राजेश प्रताप सिंह, उमाकांत शुक्ला तथा जिला न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर के दौरान वीरेन्द्र जोशी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा यह संदेश दिया गया कि रक्तदान जीवनदान के समान है, हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह के अंतराल में रक्तदान करना चाहिए इससे हृदयघात की संभावनाएं कम हो जाती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है एवं रक्तदान करने के बाद अच्छा महसूस होता है। रक्तदान में जिला न्यायालय के अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall