Trending Now

Singrauli News: ट्रेड लायसेंस एवं गुमास्ता शर्तों का उल्लघंन पाए जाने पर दो स्पा सेण्टर

Rama Posted on: 2025-02-22 11:13:00 Viewer: 81 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: ट्रेड लायसेंस एवं गुमास्ता शर्तों का उल्लघंन पाए जाने पर दो स्पा सेण्टर Singrauli News: Two spa centers were found violating the trade license and Gumasta conditions

में छापेमारी उपरांत किया गया सील

Singrauli News: थाना क्षेत्रांतर्गत संचालित स्पा सेंटरों के विरूद्ध लगातार नियम विरूद्ध संचालन के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भापुसे) के निर्देशन में, अ.पु.अ.सिंगरौली शिव कुमार वर्मा, न.पु.अ. विंध्यनगर पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में, नगर निगम के डिप्टी कमिश्ननर आर.पी. वैश्य एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह परिहार के नेतृत्व में दिनांक 22.02.25 को पुलिस व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा थाना बैढ़न क्षेत्र में संचालित 777 थाई स्पा सेंटर बिलौंजी एवं केंडल थाई स्पा सेंटर मंगलम पैलेस रोड बिलौजी में रेड कार्यवाही की गई। जहां 777 थाई स्पा सेंटर एवं केंडल थाई स्पा सेंटर मंगलम पैलेस रोड बिलौजी में नगर निगम द्वारा दिए गए ट्रेड लायसेंस एवं गुमास्ता शर्तों का उल्लघंन पाए जाने पर मौके पर नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पंचनामा तैयार कर सीलबंद किया गया।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall