Trending Now

Israel News: बसों में धमाकों के बाद US दूतावास का अलर्ट, कहा- 14 दिन तक

Rama Posted on: 2025-02-22 11:13:00 Viewer: 75 Comments: 0 Country: Israel City: Sgula

Israel News: बसों में धमाकों के बाद US दूतावास का अलर्ट, कहा- 14 दिन तक Israel News: US embassy issued alert after bus blasts, said - for 14 days

कर्मचारी न करें सार्वजनिक परिवहन का उपयोग

Israel News: इस्राइल में तीन बसों में हुए बम धमाकों के बाद अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए अलर्ट जारी किया है। इस्राइल स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों ने अगले दो सप्ताह तक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग न करने के लिए कहा है।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि 20 फरवरी को सार्वजनिक बसों में हुए विस्फोटों के बाद अत्यधिक सावधानी बरतते हुए अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों पर 14 दिन के लिए सार्वजनिक बसों और इस्राइल में लाइट रेल का उपयोग करने पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।

अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को लगातार सावधानी बरतने और व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा है। दूतावास ने कहा कि हमले अक्सर बिना किसी चेतावनी के होते हैं। सुरक्षा वातावरण जटिल है और जल्दी बदल सकता है। दूतावास ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों को अपनी गतिविधियों की योजना बनाते समय इस बात को ध्यान में रखना चाहिए। दूतावास सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करता रहेगा और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराएगा।

क्या है मामला
मध्य इस्राइल में गुरुवार को तीन खड़ी बसों में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे। सरकार को इनके पीछे चरमपंथियों का हाथ होने का संदेह है। इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस प्रवक्ता असी अहरोनी ने बताया था कि दो अन्य बसों में विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि पांचों बम एक जैसे थे और उनमें ‘टाइमर’ लगे हुए थे। एक बम पर अरबी और हिब्रू भाषा में एक नोट में लिखा था कि तुलकरम शरणार्थी शिविर से बदला लें।

नेतन्याहू ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
बम विस्फोट के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने का आदेश दिया था। इसके अलावा इस्राइल आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट और इस्राइल पुलिस को कार्रवाई के करने के लिए कहा था। शुक्रवार को पीएम नेतन्याहू इस्राइली सैनिकों से मिलने के लिए तुलकरम शरणार्थी शिविर पहुंचे। उन्होंने सैनिकों से कहा कि हम आतंकवाद के गढ़ में प्रवेश कर रहे हैं। पूरी सड़कों को समतल कर रहे हैं और आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं। हमास और अन्य आतंकवादी संस्थाओं के खिलाफ हम बेहद महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। यह इच्छा अभी तक खत्म नहीं हुई है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall