Trending Now

Singrauli News: चितरंगी पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनो को सुपुर्द

Rama Posted on: 2025-02-22 11:13:00 Viewer: 77 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: चितरंगी पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनो को सुपुर्द Singrauli News: Chitrangi police recovered the minor girl and handed her over to her family

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन तथा आशीष जैन (रा.पु.से.) अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी एवं अरूण सोनी (रा.पु.से.) प्रभारी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी के सतत निगरानी में चलाये जा रहे मुस्कान अभियान अन्तर्गत थाना प्रभारी चितरंगी व पुलिस टीम व्दारा थाना चितरंगी के अपराध क्रमांक 43/2025 की नाबालिग अपहृता उम्र करीब 17 वर्ष 11 माह निवासी गुल्हरिया को जिला सोनभद्र (उ.प्र.) बीना से दस्तयाब किया जाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया निवासी ग्राम गुल्हरिया थाना चितरंगी जिला सिगंरौली (म.प्र.) की थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट कि थी कि दिनांक 07.01.2025 के करीब 10.00 बजे मै खेत में घास काटने चली गई थी घर पर मेरी लड़की और छोटे छोटे लड़के थे।दिन में करीब 03.00 बजे जब मै वापस घर आई तो मेंरी लडकी उम्र करीब 17 वर्ष 11 माह 09 दिन कि घर पर नही थी। तब मै अपने छोटे बच्चो से पूछी की तुम्हारी दीदी कहाँ गई है। तो बताये की दीदी कहाँ है नही मालूम है। तब मै अपनी लड़की की तलाश हेतु अपने रिस्तेदारी में फोन करके पता की तो कही पता नही चला मुझे शक है कि मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना चितरंगी मे अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 137(2) बीएनएस अज्ञात आरोपी के विरूध्द पंजी बध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

उक्त कार्यवाही में निरी. सुधेश तिवारी, उनि. सुरेन्द्र यादव, म.उनि. उमेश तिवारी, भैया लाल यादव, सुदर्शन चौहान, सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall