Singrauli News: 15 liquor groups sold for Rs 172 crore, all were renewed
बैढ़न शराब दुकान समूह लगभग 27 करोड़ में गई
Singrauli News: जिले भर में संचालित शराब दुकान इस बार बोली न होेकर इसे 20 प्रतिशत की दर बढ़ाकर सभी दुकानों को रिनुवल कर दिया गया है। इससे अब शराब के सभी दुकानों में वहीं ठेके चलेंगेंं जो चलते आ रहे है। अब इससे यह होगा कि करोड़ो रूपये की लागत से लिये गये शराब की दुकानों के शराब की कीमत भी इजाफा देखने को मिल सकता है। इसका रीजन यह है कि जो दुकानदार 20 प्रतिशत की दर ज्यादा बढ़ाकर दुकान खरीदी है वह निश्चित तौर पर उसके दामों में इजाफा भी करेगा। खैर अब जो भी हो लेकिन सुरा प्रेमियों को अब और मंहगी शराब खरीदनी पड़ सकती है। बता दें कि जिले में स्थित 47 सरकारी शराब दुकानों से सरकार को इस साल लगभग 172 करोड़ रुपए का राजस्व मिलेगा। एक अप्रैल से शुरु हो रहे नए वित्तीय वर्ष में सरकार के खजाने 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है।
राजस्व लक्ष्य में की गई 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी
पिछले साल जिले की शराब दुकानों से सरकार को लगभग 144 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था। पिछले साल के निर्धारित लक्ष्य से 20 प्रतिशत लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है। लिहाजा अब 172 करोड़ रुपए 47 शराब दुकानों से राजस्व मिलेगा।