Singrauli News: There was a fear of illegal mine collapse in Jhigurda, Morwa police took cognizance
अवैध कारोबारियों ने भी जंगल के बीच बना रखा था चोर रास्ता, पुलिस ने कराया बंद
Singrauli News: बीते दिनों मोरवा पुलिस को सूचना मिली थी की झिगुरदा हनुमान मंदिर रोड के जंगल में कुछ व्यक्तियों द्वारा पहाड़ खोदकर छूई निकाली जा रही है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा पेश आ सकता है। गौरतलब है कि पूर्व में भी क्षेत्र में छूई निकालते समय खदान धसने से लोगों की मौत हो चुकी है। इसे संज्ञान में लेते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने एनसीएल के सुरक्षा विभाग के सहयोग से झिगुरदा में अवैध छूई खदान को ध्वस्त कराया। साथ ही आम जन से अपील भी की है कि इस प्रकार छूई खदान खोदकर अपनी जान को जोखिम में ना डालें। इसी क्रम में झिगुरदा भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना हाथ लगी की कबाड़ और रेत के अवैध कार्यों में लगे कारोबारियों द्वारा टिप्पा झरिया के पास चोर मार्ग का निर्माण कर लिया गया है। जिससे अवैध कार्य के होने का अंदेशा यहां हमेशा बना रहेगा। तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर जेसीबी मशीनों से चोर मार्ग को ध्वस्त कराया गया। जिससे खदान क्षेत्र में अवैध कारोबारियों पर लगाम लग सके।