Rishikesh Accident: Vehicle fell into the river near Devprayag, bodies of five found; family was going to a wedding ceremony
Rishikesh Accident: देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग पर मूल्य गांव के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। वाहन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे के समय वाहन में छह लोग सवार थे, जिसमें से पांच के शव मिले हैं और एक महिला का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ श्रीनगर, देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंची। ढालवाला से भी एक टीम रवाना हुई। सर्च ऑपरेशन जारी है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि वाहन में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे। जो पौड़ी के रहने वाले थे। और फरीदाबाद से शादी समारोह में शामिल होने गौचर जा रहे थे। गंभीर घायल एक महिला को अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य पांच लोगों के शव मिले है।