Himachal Pradesh: A bridge collapsed in Himachal Pradesh, a truck loaded with cement also fell down, traffic came to a complete halt
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में हाईवे 305 को जोड़ने वाला बंजार का मैंगलोर पुल गिर गया है। जिस कारण हाईवे 305 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदा एक ट्रक पुल पर गुजरने से हाईवे का पुल धराशाही हो गया है। घटना शुक्रवार रात 3:30 बजे की बताई जा रही है।
डीडीएमए कुल्लू के अनुसार, एसडीओ बंजार (एनएच-305) टहल सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। आगे की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह पुल 1980 के आसपास बनाया गया था और यही मंडी और कुल्लू की सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। प्रशासन अस्थायी पुल या वैकल्पिक व्यवस्था की बात कर रहा है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इसमें कई दिन लग सकते हैं।
मंगलौर में पुल टूटने के बाद जहां वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। लोग व पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर खड्ड के आरपार हुए। इसमें स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। मौके पर प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। वाहनों की आवाजाही सुचारू करने के लिए वैकल्पिक मार्ग का काम जेसीबी लगातार शुरू कर दिया गया है। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को इस बारे सूचित कर दिया है, जल्द वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ''विधानसभा क्षेत्र बंजार और सराज के बालीचौकी को आपस में जोड़ने वाले औट-लुहरी-रामपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 के ऊपर बने मंगलौर पुल के क्षतिग्रस्त होने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। मैंने सभी संबंधित अधिकारियों से बात कर निर्देश दिये हैं कि तत्काल अस्थाई निर्माण कर वैकल्पिक मार्ग बहाल किया जाए ताकि स्थानीय जनता और फंसे हुए पर्यटकों को कोई परेशानी न हो। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी को भी मौके पर पहुंचकर जायजा लेने और मार्ग बहाली कार्य में सहयोग करने को कहा है। संबंधित राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्रबंधन को जल्द स्थाई समाधान निकालने का आग्रह किया है।''