Trending Now

Singrauli News: रिलायंस शासन पावर के जनरल मैनेजर से लगभग 20 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

Rama Posted on: 2025-04-12 15:20:00 Viewer: 88 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: रिलायंस शासन पावर के जनरल मैनेजर से लगभग 20 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस Singrauli News: Reliance Shasan Power General Manager cheated for about 20 lakhs, police investigating

साइबर ठगों ने स्टार एलायंस के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जनरल मैनेजर को ठगा

Singrauli News: जिस तरह से लोग मोबाइल के साथ साथ स्मार्ट बन रहे है ठीक उसी प्रकार साइबर ठग भी अपनी गतिविधियों को बढ़ाकर अपने आपको स्मार्ट करते जा रहे हैं और लोगों से पैसे कैसे निकलवाना है ये अच्छी तरह से जान चुके हैं। यहां तक तो ठीक था कि जो कम पढ़े लिखे हैं उन्हें बेवकूफ बनाना आसान था, लेकिन अब ये ठग बड़े बड़े पढ़े लिखों को भी अपना शिकार बना रहे हैें और उनसे अच्छी मोटी रकम वसूल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला विन्ध्यनगर थाने क्षेत्र अंतर्गत आया है जहां रिलायंस की शासन पॉवर कपंनी के एक अधिकारी के साथ लगभग 19,95000 लाख का फ्राड हो गया है। ठगे सहमे अधिकारी विंध्यनगर थाने में इसकी सूचना दी है। जहां अब पुलिस जांच में जुट गई है। बता दें कि साइबर ठगों ने व्हाट्सअप नंबर पर अलग अलग नंबरो से जालसाजो के द्वारा प्रलोभन दिया जाता रहा। और फिर स्टार एलायंस के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जनरल मैनेजर को जोड़ा गया और एक अप्लीकेशन BLINKXPEI डाउनलोड कराया गया। पीड़ित को पहले फर्जी ट्रेनिंग दी गई। और फिर जनरल मैनेजर द्वारा सायबर ठगो के चार अलग अलग बैंक खातों में 19,95000 ट्रांसफर किया गया। जिनका खाता नं. 10217283910, IFSC CODE-IBFB0021271, IDFC BANK BRANCH- KANPUR में एनके इण्टरप्राइजेज एवं खाता नं. 20100034057899 IFSC CODE-BDBLO002085 बंधन बैंक ब्रान्च पश्चिम बिहार ज्वालहरी दिल्ली में रोहित इण्टरप्राइजेज, खाता नं. 26410210000694 IFSC CODE-UCBA0002641, UCO बैंक ब्रान्च ककरीपारा पी.टी.आई, खाता नं. 29220210002551 IFSC CODE- UCBA0002922, UCO बैंक ब्रान्च नोयडा सेक्टर 22 में रफीक इण्टरप्राइजेज में कुल राशि 19,95000/-रू.अलग अलग दिनांकों में ट्रांसपर करवाया गया है।

उसके बाद जब फरियादी को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो चूका है तो उसने पैसा वापस मांगने पर उन्होनें और रूपयों की चाहत मेरे से रखने लगे और मेरे रूपये वापस करने से मना कर दिये जिसके बाद जिसके बाद फरियादी ने सिंगरौली सायवर में जाकर सूचना दी जिसका सूचना क्र. 32103250008073 में दर्ज करवाया।

जाने क्या है स्टार एलायंस
स्टार एलायंस एक एयरलाइन गठबंधन है जिसका मुख्यालय जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में है। 14 मई 1997 को स्थापित, यह दुनिया का पहला वैश्विक एयरलाइन गठबंधन था। अप्रैल 2024 तक, यह बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा एयरलाइन गठबंधन भी है, जिसकी हिस्सेदारी 17.4% है, जबकि स्काईटीम की हिस्सेदारी 13.7% और वनवर्ल्ड की हिस्सेदारी 11.9% है।

स्टार एलायंस में 25 सदस्य एयरलाइन हैं जो 5,000 से अधिक विमानों के संयुक्त बेड़े का संचालन करती हैं, जो 195 देशों में 1,300 से अधिक हवाई अड्डों पर 19,000 से अधिक दैनिक प्रस्थान करती हैं। गठबंधन में दो-स्तरीय पुरस्कार कार्यक्रम, सिल्वर और गोल्ड है, जिसमें प्राथमिकता बोर्डिंग और अपग्रेड सहित प्रोत्साहन शामिल हैं। अन्य एयरलाइन गठबंधनों की तरह, स्टार एलायंस एयरलाइंस हवाई अड्डे के टर्मिनलों (जिन्हें सह-स्थान के रूप में जाना जाता है) को साझा करती हैं, और कई सदस्य विमानों को गठबंधन की पोशाक में रंगा जाता है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall