Singrauli News: Registration period for procurement of gram, lentil and mustard has been extended on e-procurement portal
अब 21 मार्च तक किसान भाई करा सकते है अपने चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन
Singrauli News: सिंगरौली। जिला आपूर्ति अधिकारी पी.सी चन्द्रवंशी ने बताया कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन हेतु उपार्जन नीति जारी की गई है। जिसके तहत 17 मार्च तक चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन किए जाने के निर्देश दिए गए थे। किन्तु विगत वर्ष की तुलना में अभी तक प्राप्त पंजीयन रिपोर्ट अनुसार चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन कम हुए है, जिसके लिए जिलों से चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन अवधि बढ़ाने हेतु अनुरोध किया गया है। अतः कृषक हित को दृष्टिगत तथा जिलों से प्राप्त प्रस्ताव के अनुक्रम में फसल चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन की अंतिम अवधि 17.03.2025 से बड़ाकर 21 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है।