Singrauli News: Measles-Rubella week will be celebrated from today till 22 March
Singrauli News: सिंगरौली। अपने बच्चों को मीजल्स - रूबेला के दो डोज अवश्य लगवायें, और जानलेवा बीमारी से बचायें सिंगरौली। डॉ0 एन0 के0 जैन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिंगरौली ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 16 मार्च 2025 को खसरा दिवस मनाया गया है, उन्होंने ने बताया कि सिंगरौली जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में भी खसरा दिवस मनाया गया। इस दिन खसरे से प्रभावित बच्चों का समुचित टीकाकरण किया गया। डॉ० जैन ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि यदि बच्चों में तेज बुखार, नाक बहना, शरीर पर लाल दाने, ज्यादा खांसी आना, गालों पर सफेद धब्बे के साथ ही आंखों का लाल होना या फिर आंखों से पानी बहना जैसे लक्षण दिखाई दें, तो वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सक से तुरंत परामर्श लें।
सीएमएचओ डॉ० जैन ने बताया कि खसरा एक संक्रामक बीमारी है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है। जहां इबोला वायरस 1 से 2 लोगों को संक्रमित करता है। वहीं मीजल्स वायरस 12 से 18 लोगों को प्रभावित कर सकता है। यदि 1000 बच्चों को खसरा होता है तो इनमें से 1 या 2 बच्चों के लिए इसका संक्रमण घातक सिद्ध हो सकता है। डॉ0 पंकज सिंह जिला टीकाकरण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च से 22 मार्च तक सिंगरौली जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं, टीकाकरण केन्द्रों में मीजल्स - रूबेला सप्ताह मनाया जायेगा। इस दौरान टीकाकरण से वंचित ऐसे बच्चे जिन्हें मीलल्स - रूबेला का नहीं लगा है या एक टीका लगा है और दूसरा टीका छूट गया है ऐसे बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जायेगा। अतः समस्त आम–जनमानस अपने बच्चों को इस गंभीर संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु मीजल्स - रूबेला का टीका 9 माह में पहला डोज एवं 16 से 24 माह में दूसरा डोज अवश्य लगवायें ।