Trending Now

Singrauli News: गिट्टी से ओवरलोड डम्फर शहर की सड़कों पर हादसों को दे रहे निमंत्रण

Rama Posted on: 2025-03-17 10:56:00 Viewer: 54 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: गिट्टी से ओवरलोड डम्फर शहर की सड़कों पर हादसों को दे रहे निमंत्रण Singrauli News: Dumpers overloaded with ballast are inviting accidents on the city roads

सड़कों पर ओवरलोड हाइवा ट्रैक्टर चलते गिट्टी गिराते, हादसे का बना रहता है खतरा

Singrauli News: सिंगरौली। जिला मुख्यालय वैढ़न ही नहीं विंध्यनगर, नवानगर, जयंत से लेकर आसपास के क्षेत्रों की सड़कों पर जहां-तहां गिट्टी बिखरी पड़ी रहती हैं। जिससे सड़क पर दौड़ते वाहनों में खासकर दोपहिया वाहनों का इनसे फिसलने का खतरा बना रहता है, तो वहीं दौड़ते वाहनों के पहिये में दबने से कई बार उछलकर गिट्टी आसपास के से गुजरते वाहन या उसमें सवार लोगों को भी लग जाती है। ये समस्या काफी समय से लगातार बनी हुई है। इस समस्या का कारण कोई और नहीं, बल्कि सड़कों पर ओवरलोड गिट्टी लोड करके बेखौफ दौड़ते हाइवा व ट्रैक्टर हैं, जिनमें कोई नकेल न कसने से इनके हौसले बुलंद हैं। अधिकांशतः पुलिस राखड़, कोयला, रेत का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही तक सीमित होकर रह जाती है और इन पर पुलिस की नजर ही नहीं जाती है। जिससे ये अब भी ओवरलोड करने की आदत से बाज नहीं आ रहे।

शहर की सड़कों पर गिट्टी ओवरलोड लेकर दौड़ते वाहनों से जब गिट्टी शहर की सड़कों पर गिरती है, तो इससे सड़क भी गंदी होती है। ऐसे में कायदे से नगर निगम को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि शहर की साफ-सफाई का जिम्मा तो नगर निगम का ही है, लेकिन निगम के जिम्मेदारों का अब तक का रवैया ऐसा रहा है कि भले ही शहर की सड़कों को कोई भी गंदा करता रहे, उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ता। अगर ऐसा है तो निगम के जिम्मेदारों को इस आदत को बदलने की जरूरत है।

ओवरलोड हाइवा से सड़कों को भी नुकसान
जब हाइवा ओवरलोड गिट्टी लोडकर सड़कों पर दौड़ते हैं, तो इसका खराब प्रभाव सड़कों पर भी पड़ता होगा, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए कायदे से तो इस दिशा में भी प्रशासन को ध्यान देकर ऐसे ओवरलोड दौड़ने वाले हाइवा के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे ये अपने मुनाफे के चक्कर में शहर की सड़कों को क्षतिग्रस्त करने की हिमाकत न कर सकें।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall