Trending Now

Singrauli News: जिलें में दो सप्ताह के अंदर 312 बिगड़े हैन्डपम्पो का कराया गया सुधार

Rama Posted on: 2025-03-17 10:56:00 Viewer: 51 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: जिलें में दो सप्ताह के अंदर 312 बिगड़े हैन्डपम्पो का कराया गया सुधार Singrauli News: 312 broken handpumps were repaired in the district within two weeks

जिला चिकित्सालय में अपने ड्यूटी टाईम चिकित्सक हर हाल में रहे उपस्थित

Singrauli News: सिंगरौली। जिले में आगामी गर्मी को देखते हुयें पेयजल के समुचित व्यवस्था हेतु कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा मार्च के प्रारंभ से ही जहा ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल व्यवस्था हेतु लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग एवं नगरीय क्षेत्र में पेयजल की उलंब्धता हेतु नगर निगम आयुक्त निर्देश दिए गए है। तथा समय समय पर समीक्षा बैठक के दौरान प्रगति की जानकारी भी ली जाती है। जिसका परिणाम यह है कि 1 मार्च से 15 मार्च के भीतर जिलें में 312 बिगड़े हैन्ड पम्पों का सुधार कार्य कराया गया है। वही कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को इस आशय के निर्देश समय सीमा बैठक के दौरान दिए गए कि गिरदावरी पूर्ण कर फसलो का भौतिक सत्यापन कर समय सीमा के अंदर प्रतिवेदन दिया जाना सुनिश्चित किया जायें।

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला चिकित्साल में चिकित्सा अपने निर्धारित ड्यूटी टाईम में हर हाल में उपस्थित रहे। तथा प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव चिकित्सालय में ही कराया जाये। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। तथा बिना किसी ठोस कारण के गर्भवाती महिलाओं को दूसरे चिकित्सालयो में रेफर नही किया जाये। इसकी समुचित मानीटरिंग भी करे। सीएम हेल्प लाईन के लंबित शिकायतो की विभागवार समीक्षा की। तथा विभागीय अधिकारियो को निर्देश देते हुयें कहा कि कुछ विभागीय अधिकारियों के द्वारा निराकरण में संतोष जनक प्रगति नही लाई गई है। जो अत्यन्त ही खेदजनक है विभागीय अधिकारी तीन दिवस में 50 दिवस, 100 दिवस की लंबित शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर ने सामाधान विंदु में प्राप्त शिकायतों का भी निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। वही मुख्यमंत्री कार्यालय एवं निवास से प्राप्त शिकायतों जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण कर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अपने क्षेत्रो में जहा पेयजल की समस्या विगत वर्षो में उत्पन्न हुई है ऐसे ग्रामों को चिन्हित कर सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक,पटवारियों की बैठक आयोजित कर ऐसे ग्रामों में पेयजल की व्यवस्था कराने हेतु समुचित प्रबंध करे ताकि गर्मी के दौरान पेयजल की समस्या न होने पाए। कलेक्टर ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए अपने स्टोर में पर्याप्त सख्या में पाईप, हैन्डपम्प सेट रखे। जहा पर पेयजल की अधिक समस्या हो रही है वहा पर प्राथमिकता के आधार पर हैन्डपम्प का खनन कराये। कलेक्टर ने जिलें में संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को निर्देश दिए कि मार्च माह के अंत तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करे।

कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश देते हुऐ कहा कि मुझे इस आशय की जानकारी मिल रही है कि नगरीय क्षेत्र में अधिकाश भवन बिना स्वीकृती के निर्माण कराए जा रहे है। जो नियमो के विपरीत है ऐसे भवन स्वामियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे। बैठक के अंत में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि आने वाले त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरंक्षा व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्यवाही करते रहे। बैठक के दौरान एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी आरपी मिश्रा, सीएमचओ एन.के जैन, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा, एसडीओ वन विभाग एन.के त्रिपाठी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall