Singrauli News: Illegal liquor business is flourishing in Gorbi at the mercy of Yadav ji
Singrauli News: सिंगरौली जिले में शराब माफियाओं का बोलबाला है, जिससे आम जनता की परेशानियाँ बढ़ गयी है। गोरबी थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार कामधेनु एसोसिएट द्वारा नशे का जाल फैलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में शराब की उपलब्धता बढ़ गई है। शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान गोरबी के ठेकेदार कामधेनु ने इन दिनो गांव-गांव में शराब की पैकारी करानी शुरू कर दी है-आस-पास के दर्जनो गांवो में करीब डेढ़ से दो दर्जन अवैध अड्डो पर शराब बेंची जा रही है। जितनी शराब की बिक्री लाइसेंसी शराब की दुकान सिंगरौली में नही होती उससे ज्यादा बिक्री गांवो में खुली अवैध दुकानों में होती है। आरोप लगाये जा रहे हैं कि ठैकेदार कामधेनु द्वारा विभिन्न शराब के अड्ड़ो पर अपने गुगों के माध्यम से शराब की खेप पहुंचवाई जाती है। और मनमानी दाम में शराब बेची जा रही है-ग्रामीण इलाको में आसानी से शराब उपलब्ध होने की वजह से बूढ़े,बच्चे एवं महिलाएं सभी वर्ग के लोग इस नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं।
आरोप तो यह भी लग रहे हैं कि शराब में व्यापक पैमाने पर मिलावटी की जाती है। जिस वजह से शराब पीने वाले लोगों की सेहत पर विपरीत असर पड़ता है। आये दिन मंहगे दाम पर शराब की बिक्री को लेकर दुकान के सामने विवाद होता रहता है। लेकिन विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ता। मनमानी दाम में होती है बिक्री कामधेनु शराब दुकान गोरबी में पूरी तरह से मनमानी दाम पर शराब की विक्री होती है। शराब का सेवन करने वाले महगे दाम को लेकर आये दिन ठैकेदार कामधेनु एवं दुकान संचालक से शिकायत करते हैं लेकिन उनके साथ अभद्रता की जाती है। कई बार शराब दुकान के सामने ग्राहकों से बिवाद करते देखा गया है।
अवैध शराब की दुकानें गोरबी क्षेत्र के सोलंग, महदईया, चकुआर, पड़री, हाडबढ़िया कसर,रमपुरवा सहित दर्जन से ज्यादा गांवो में अवैध रूप से शराब की विक्री होती है। जगह-जगह अवैध रूप से हो रही शराब की बिक्री को लेकर पुलिस आबकारी विभाग हमेशा खामोश रहता है। इन दिनो भी इस अवैध कारोवार के संबंध में कोई गंभीर कदम नही उठाये जा रहे हैं। ऐसे में आरोप लगाये जा रहे हैं कि गोरबी में यादव जी के रहमो करम पर यह कारोबार फल-फूल रहा है।