Trending Now

घर में घुसकर मारपीट कर रेलिंग एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त करने वाले फरार आरोपी गिरफ़्तार

Rama Posted on: 2024-11-11 17:25:00 Viewer: 193 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

घर में घुसकर मारपीट कर रेलिंग एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त करने वाले फरार आरोपी गिरफ़्तार The absconding accused who broke into the house, assaulted and damaged the railing and motorcycle has been arrested

 

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस पररते की सतत् निगरानी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार व अपनी टीम के साथ जैतपुर निवासी के घर के अन्दर घुसकर मारपीट एवं सीढी की रेलिंग एवं मोटर सायकल क्षतिग्रस्त करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्‌तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फरियादी पवन शाह पिता रामदास शाह निवासी ग्राम कटौली पोस्ट जरहा थाना बैढन हाल जैतपुर जगमोहन शाह का किराये का मकान थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 26.10.2024 के करीबन 01.40 बजे मैं डियूटी कर अपने घर आया मकान के सामने अपनी मोटर सायकल खड़ी किया वहीं पर सूरज शाह उर्फ गब्बर एवं रामबालक साकेत तथा उसके अन्य साथी बैठे थे, मैं बोला कि यहां क्यो बैठे हो इसी बात को लेकर सूरज शाह उर्फ गब्बर एवं रामबालक साकेत तथा उसके अन्य साथी मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे व मेरे साथ मारपीट करने लगे। मैं बीच बचाव हेतु हल्ला गोहार किया तो अमरीश दुबे एवं मेरी पत्नी बीच बचाव करने आये तब सभी लोग पास में खड़ी मोटर सायकल एवं मेनगेट तथा सीडी की रेलिंग तोड़कर क्षतिग्रस्त कर नुकसान किये है, और यह कहते हुए भाग गये है, कि आज तो बच गये हो दुबारा हम लोगो के यहा पर बैठने पर रोक टोक किये तो जान से खतम कर देगें। अपराध धारा 296,115 (2),351 (3),3 (5) 324 (4).333 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना आरोपियों की लगातार तलास की गई, जो दो आरोपी सूरज कुमार साहू (2) सूरज साकेत निवासी जैतपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, प्रकरण का एक आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार था, जिसे आज दिनांक 11.11. 2024 को रामबालक साकेत उर्फ जोजो पिता रामनन्दन साकेत उम्र 24 वर्ष निवासी जैतपुर चौकी जयंत दस्तयाब हुआ जिनसे घटना के संबंध में पूछतांछ की गई, जो जुर्म करना स्वीकार किये जिन्हे दिनांक 11.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिन्हे न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

सराहनीय भूमिका - चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि श्यामविहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, राजवर्धन सिंह, प्र०आर०-कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, भूपेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, आर०-प्रकाश सिंह, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall