Trending Now

Singrauli News: सार्वजनिक तालाब को शराबियों ने बनाया शराब पीने का अड्डा

Rama Posted on: 2025-04-23 14:49:00 Viewer: 101 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: सार्वजनिक तालाब को शराबियों ने बनाया शराब पीने का अड्डा Singrauli News: Drunkards have turned the public pond into a drinking spot

शाम ढलते ही शराबियों का लगता है जमावड़ा,छलकता है जाम

Singrauli News: सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी सरैहा टोला शिवपाल तालाब को शराबियों ने शराब पीने का अड्डा बना रखा है। बता दें कि पुलिस चौकी निगरी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मेन रोड़ के पास बना शिवपाल तालाब है जहां हर रविवार के दिन सप्ताहिक बाजार लगता है। वहीं पर शराबियों का शराब पीने का अड्डा बन चुका है इतना ही नहीं शराबियों ने शराब पीने के बाद वियर का वोतल हो या अन्य शराब की शीशी ही क्यों न हो तोड़कर तलाब में भेंक देते हैं। जहां चार हज़ार लोगों से अधिक का निस्तारण होता है, दुख हो या सुख उसी तलाब में गुजारा होता है। ऐसे स्थिति में जब महिलाएं हो या पुरुष व बच्चे जब तलाब में स्नान करने घुसते हैं तो उनके पैरों में शीशे घुस जाते है और पैर लहूलुहान हो जाता है।

बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि यहां लोकल चुट पुट नेताओं की इस ओर नजर ही नहीं पड़ती या फिर देखना नहीं चाहते है? खैर छोड़िए इन बातों को नेता वीहिन क्षेत्र है जब चुनाव आता है तो बरसाती मेंढक की तरह नज़र आते है। पर आज किसी नेता का ऐसे सार्वजनिक स्थान तालाब जो 200 वर्ष पुरानी हो, और जहां तीन-चार हजार लोगों का गुजारा हो,उस स्थान पर किसी जिम्मेदारों का नज़र न पड़े यह तो दुर्भाग्य की बात है? जनता कहें तो किसे कहे,रोजाना लगभग शाम छःबजे के बाद शराब,कोडिन व गांजा पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। वहीं सिंगरौली पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान निगरी में कारगर साबित होता नहीं दिखाई दे रहा है। इसके पूर्व में भी ख़बर प्रकशित हुआ था किन्तु नतीजा सिफर रहा।

अवैध मादक पदार्थों की हो रही चोरी छिपे खूब बिक्री

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगरी पुलिस चौकी अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हाल यह है कि आज की युवा पीढ़ी नशे के लत में फंसता चला जा रहा है कोडिंग युक्त सिरफ,अवैध शराब गांजा चरस अफीम जैसे अन्य नशीले पदार्थों की लत लगती जा रही है जो चिंता का विषय है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall