Singrauli News: Patwari arrested for preparing fake death certificate and transferring name
Singrauli News: पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भापुसे) द्वारा थाना बैढ़न के अप.क्र. 1159/23 के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अ.पु.अ.सिंगरौली अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में, न.पु.अ. विध्यनगर पी.एस. परस्ते के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अशोक सिंह परिहार एवं पुलिस टीम को फर्जी नामांतरण करने वाले पटवारी आरोपी उदितनारायण शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि आवेदक संजय कुमार जायसवाल निवासी खटाई थाना बैढ़न जिला सिंगरौली द्वारा लिखित आवेदन पत्र दिया गया कि- हल्का पटवारी झपरहवा उदितनारायण शर्मा के द्वारा अन्य आरोपीगण अरूण कुमार विश्वकर्मा, सीताराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम झपरहवा, फर्जी भूस्वामी राकेश मल्लाह के साथ मिलकर ग्राम झपरहवा तहसील चितरंगी कोरावल के आराजी क्रं. 76/1 रकवा 13.6700 हेक्टेयर भूमि का वास्तविक भूस्वामी बंशीलाल
मल्लाह का फर्जी मृत्यु प्रमाण तैयार कर फर्जी तरीके से नामातंरण कर आवेदक संजय जायसवाल एवं उसकी पत्नी राजकुमारी जायसवाल के नाम से क्रय विक्रय प्रतिबंधित होने के बावजूद भी उक्त भूमि की रजिस्ट्री उप पंजीयक जिला सिंगरौली से करायी जाकर 40 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। शिकायत आवेदन पत्र की जांच पर 01 तत्कालीन हल्का पटवारी झपरहवा उदित नारायण शर्मा, 02 अरूण कुमार विश्वकर्मा, 03 सीताराम विश्वकर्मा, 04 फर्जी भूस्वामी राकेश मल्लाह 05 गवाह गुलाब प्रसाद पिता कैलाश प्रसाद जायसवाल निवासी बडकुड थाना चितरंगी जिला सिंगरौली के विरूद्ध थाना बैढ़न में अप.क्र. 1159/23 धारा 420,468, 467,471,120बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक 26.04.2024 को आरोपी सीताराम विश्वकर्मा पिता स्व. रामदीन विश्वकर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी हरमा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली (म.प्र.) एवं दिनांक 19.05.24 को आरोपी गुलाब प्रसाद जायसवाल पिता कैलाश प्रसाद जायसवाल उम्र 37 वर्ष निवासी देवगांव थाना चितरंगी जिला सिंगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के फरार आरोपीगणों के विरूद्ध 20000 रूपए का नगद पुरस्कार की उद्धोषणा पूर्व में की गई है। प्रकरण के एक अन्य फरार आरोपी उदितनारायण शर्मा तत्कालीन हल्का पटवारी झपरहवा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सीधी रवाना कर दिनांक 21.04.25 को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 23.04.25 को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्रवाई में निरी.अशोक सिंह परिहार, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरूण पटेल, सउनि उमेश द्विवेदी, प्रआर अवधलाल सोनी, मप्रआर सोहगिया पटेल, आर गौतम कुमार, संजू धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।