Trending Now

Singrauli News: जल गंगा संवर्धन अभियान,निवास चौखड़ा तालाब का जीर्णोद्धार के लिए हुआ भूमि पूजन

Rama Posted on: 2025-04-23 14:49:00 Viewer: 104 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: जल गंगा संवर्धन अभियान,निवास चौखड़ा तालाब का जीर्णोद्धार के लिए हुआ भूमि पूजन Singrauli News: Jal Ganga Samvardhan Abhiyan, Bhoomi Pujan was done for the renovation of Niwas Chaukhra pond

रसायन रहित जैविक खेती अपनाकर ड्रिप पद्धति के माध्यम से जल का संरक्षण करें किसान :नोडल अधिकारी

Singrauli News: सिंगरौली। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत निवास चौखड़ा तालाब में जीर्णोद्धार हेतु भूमि पूजन किया जाकर रैली निकाल संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नोडल अधिकारी मोहनलाल पाटीदार,जन अभियान परिषद सिंगरौली से सम्बद्ध नवांकुर संस्था कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद साहू। कार्यक्रम का शुभारंभ कलशयात्रा व रैली निकाल कर किया गया। तत्पश्चात चौखड़ा तालाब का जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन किया गया।सभा को संबोधित करते हुए विकासखंड नोडल अधिकारी सह कृषि विस्तार अधिकारी मोहनलाल पाटीदार द्वारा बताया गया कि किसानों द्वारा वर्तमान में शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत जन मानस में जल के प्रति एवं जल के आपवव्य को रोकने हेतु प्रयास करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसमें मेड बंधान, बोरी बंधन एवं स्वयं व्यक्तिगत रूप से चलकर नुकसान को रोकने हेतु आवश्यकता अनुसार ही जल का उपयोग करने की सलाह दी गई।

आगे उन्होंने कहा कि बारिश के दौर में बहते हुए जल को बोरी बंधन के माध्यम से उचित स्थान पर नालों में प्रयोग कर रोका जा सकता है,आगे कहा कि ड्रिप कृषि के माध्यम से स्प्रिंकलर पाइपलाइन द्वारा सिंचाई करने हेतु सुझाव दिया गया,जिससे जल के अपवाह को रोका जा सकता है,एवं पानी की सिंचाई की अन्य पद्धति से ड्रिप पद्धति द्वारा 90% जल की बचत हो सकती है।

श्री पाटीदार द्वारा बताया गया कि कृषक भाइयों जो कृषक रसायन रहित कृषि करना चाहे तो यदि 5 एकड़ भूमि है तो शुरुआत में वह एक एकड़ भूमि से रसायन रहित जैविक एवं प्राकृतिक कृषि कार्य प्रारंभ कर सकते हैं जिससे शुद्ध खाना एवं कृषि उत्पाद उत्पन्न होते हैं स्वयं प्राथमिकता में अपने परिवार को स्वस्थ रखें,एवं अपने गांव व देश समाज की चिंता करते हुए धीरे-धीरे रसायन रहित कृषि को अपनाकर शुद्ध खाद्यान्न उत्पन्न करें।कार्यक्रम में शामिल जन अभियान परिषद की टीम नवांकुर संस्था राजा भैया बहुउद्देशीय विकास समिति निगरी कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद साहू,उप-सरपंच, सचिव,रोजगार सहायक आशुतोष साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall