Singrauli News: Devotees colored in the colors of Krishna Janmashtami, pandals decorated in Morwa, crowd of devotees is surging.
Singrauli News : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मोरवा स्थित बस स्टैंड के समीप स्थित शिव मंदिर परिसर में गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुलधाम के वासियों को सुरक्षित करते श्री कृष्ण की झांकी मन मोह रही है। इसके अलावा क्राइस्ट ज्योति स्कूल सिंगरौली के समीप बने पंडाल में लोगों की भीड़ शाम से ही लगने लगी है। यहां भी लोग गोकुल के कान्हा के कई रूपों का दर्शन को आने लगे हैं जो सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा। मगर कृष्ण के बाल रूप के दर्शन के लिए लोगों को रात 12 बजे का इंतज़ार करना पड़ेगा। माना जाता है कि श्रीकृष्ण भगवान ने भाद्रपद माह के कृष्णपक्ष तिथि के अर्धरात्रि यानी आधी रात ठीक 12 बजे जन्म लिया था।