Trending Now

Singrauli News: अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रेक्टर को बरगवां पुलिस ने किया जप्त

Rama Posted on: 2025-03-25 11:09:00 Viewer: 124 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रेक्टर को बरगवां पुलिस ने किया जप्त Singrauli News: Bargawan police seized two tractors transporting illegal sand

Singrauli News: अवैध रेत उत्खनन / परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं अभिषेक रंजन अति0 पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, केके पाण्डेय एसडीओपी सिंगरौली के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी।

मिली जानकारी में बताया गया कि दिनांक 24/03/2025 को जरिये मूखविर सूचना मिली की थाना बरगवां क्षेत्र मे ग्राम पचौर एवं भलुगढ गोदवाली मे ट्रैक्टरो की ट्राली में अवैध रेत उत्खनन कर विक्री हेतु परिवहन कर रहे है, मुखविर सूचना पर दो अलग-अलग टीम गठित कर ग्राम गोदवाली भलुगढ मे आईशर ट्रेक्टर क्र. UP64 Z 2298 ट्राली में तथा ग्राम पचौर मे बिना नम्बर के पावरट्रेक 439 RDX की ट्राली मे अवैध बालु पाये जाने से जप्त किये जाकर ट्रेक्टर चालको के विरुदध धारा 303(2),317(5) बीएनएस, 4/21 खान अधि. एवं 18 (1) अवैध खनिज परिवहन भण्डारण निवारण अधिनियम 2006 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में निरी. राकश साहू, उपनिरी. शेषनारायण दुबे, सउनि, विशेषर प्रसाद, सउनि. विजय पटेल, प्र आर उमेश विश्वकर्मा, प्र.आर. संजय यादव, आर. अरविनद यादव, आर. शिवराज सिंह, आर. कौशलेन्द्र सिंह रावत आर. अरुणेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall