Trending Now

Singrauli News: नेहरू शताब्दी अस्पताल में नि: शुल्क हृदय, न्यूरोलोजी, किडनी, हड्डी एवं कैंसर चिकित्स

Rama Posted on: 2025-03-25 11:09:00 Viewer: 75 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: नेहरू शताब्दी अस्पताल में नि: शुल्क हृदय, न्यूरोलोजी, किडनी, हड्डी एवं कैंसर चिकित्स Singrauli News: Free heart, neurology, kidney, bone and cancer medical camp organized at Nehru Centenary Hospital

Singrauli News: एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत नि: शुल्क हृदय, न्यूरोलोजी, किडनी, हड्डी एवं कैंसर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान यथार्थ हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा से डॉ. राघव केसरी (कैंसर रोग विशेषज्ञ), डॉ. अक्षय शीरोडकर (न्यूरोलोजी विशेषज्ञ), डॉ. आकाश कुमार (किडनी रोग विशेषज्ञ), डॉ. दीपांकर वत्स (हृदय रोग विशेषज्ञ ) एवं डॉ. मुकेश शारकर (हड्डी रोग विशेषज्ञ)ने न्यूरोलोजी संबंधी, हृदय रोग, फेफड़ों से संबंधी रोग, हड्डी रोग एवं कैंसर संबंधी समस्याओं के आधार पर उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर में 136 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

एनसीएल एनएससी ने ग्राम अजगूढ़ में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

एनसीएल एनएससी ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम अजगूढ़ में गत रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. अलीम मंसूरी (मेडिसिन), डॉ. अखिलेश कुमार (मेडिसिन), डॉ. स्वपना रानी (स्त्री रोग) एवं डॉ. सत्यम (जनरल मेडिसिन) ने उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया ।

शिविर के दौरान समान्य स्वास्थ्य जांच, महिलाओं के मासिक धर्म एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जाँच की गयी। इस शिविर में से 285 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इसके अतिरिक्त शिविर के दौरान उपस्थित महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता हेतु सैनीटेशन किट का भी वितरण किया गया।

गौरतलब है कि एनसीएल सीएसआर के तहत समय-समय पर ऐसे अनेक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है। एनएससी द्वारा समय समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall