Trending Now

Singrauli News: जल गंगा संवर्धन अभियान का जिला स्तरीय समापन समारोह 30 जून को

Rama Posted on: 2025-06-28 14:33:00 Viewer: 60 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: जल गंगा संवर्धन अभियान का जिला स्तरीय समापन समारोह 30 जून को Singrauli News: District level closing ceremony of Jal Ganga Samvardhan Abhiyan on June 30

अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम होगा आयोजित

Singrauli News: सिंगरौली। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने कहा कि 30 मार्च से पूरे प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान“ का क्रियान्वयन प्रारम्भ किया गया था। यह अभियान शासन और समाज के समन्वय से जल संरक्षण, जल स्रोतों के पुनर्जीवन और जन-जागरूकता को समर्पित रहा है। इस अभियान की कार्य अवधि 30 जून को पूर्ण हो रही है। उन्होने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक जिले में जन प्रतिनिधियों प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, पंचायत प्रतिनिधियों, नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समुदाय के साथ 24 जून से 30 जून 2025 तक की अवधि में अभियान का समापन किया जाना है। इसका उदेश्य अभियान की उपलब्धियां और किए गए कार्यों के लाभों परिणामों को जन जन तक पहुंचाना, फीड बेक के आधार पर नीतिगत बदलाव करना और जन प्रतिनिधियों, जल दूतों तथा स्थानीय नागरिकों को भविष्य की योजनाओं में सहभागी बनाना है।

उन्होने कहा कि उक्त के अनुक्रम में जिला स्तर पर “जल गंगा संवर्धन अभियान“के समापन कार्यक्रम का 30 जून को अपरान्ह 1 बजे से अटल सामुदायिक भवन बिलौंजी में आयोजन किया गया है। उन्होने कार्यक्रम में जिला अधिकारियो ,सक्रिय जलदूत, स्वसहायता समूह की महिलाएँ, सचिव,रोजगार सहायक, उपयंत्री, सहायक यंत्री, एडीईओ, पीसीओ एवं अन्य जनपद स्तरीय अमले को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall