Trending Now

Singrauli News: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 ट्रक, 01 बस, 01 मोटर सायकल

Rama Posted on: 2025-03-25 11:09:00 Viewer: 73 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 ट्रक, 01 बस, 01 मोटर सायकल Singrauli News: 04 trucks, 01 bus, 01 motor cycle stolen by drunk drivers

वाहन कुल 06 वाहन चालकों पर की गई कार्यवाही
वाहनो को जप्त कर भेजा गया न्यायालय

Singrauli News: पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मनीष खत्री के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन व नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते के निर्देशन में थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24 -25.03.2025 की मध्यरात्रि को औचक चेकिंग लगाया जाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 24-25.03. 2025 को मध्य रात्रि में अलग-अलग टीम लगाया जाकर शहर के निगाही मोड, अमलोरी तिराहा एवं पुराना ट्रैफिक तिराहा पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान लगभग 52 वाहनों को चेक किया गया एवं समझाइश दी गई थी शराब या अन्य कोई मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाने से मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है एवं वाहन पर समुचित नियंत्रण नहीं हो पाता जिस कारण से दुर्घटनाएं घटित हो जाती है।

04 ट्रक 01 बस 01 दो पहिया कुल 06 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर वाहनों को जप्त कर निराकरण हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। वाहन चालको का लाइसेंस निलंबन कराया जाएगा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 6 महीने के लिए वाहन ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन कराए जाने हेतु प्रस्ताव संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में भेजा जाएगा। सिंगरौली पुलिस अपील करती है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात, सउनि सवालिया रावत, प्रधान आरक्षक उमेश बागरी, आरक्षक रुपेश एवं आरक्षक प्रवेश तिवारी अन्य यातायात पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall