Singrauli News: A permanent warrantee who was absconding for 15 years was arrested and sent to jail
Singrauli News: पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत् निगरानी मे 15 वर्ष से फरार 2000 रुपये के ईनामी स्थायी वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
मिली जानकारी में बताया कि दिनांक 24.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर स्थायी वारंटी सहदेव बसोर पिता लालू बसोर उम्र 38 वर्ष निवासी बुधेला थाना बैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) को दिनांक 24.03.25 को चौकी खुटार पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम बुधेला से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरी. साहबलाल सिंह परिहार, प्र. आर. रावेंद्र सिंह, आर. गौरव यादव, एवं अभिषेक सिंह की महत्तपूर्ण भूमिका रही है।