Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: 9617 vacancies of Police Constable in Rajasthan
पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 28 अप्रैल से होंगे स्टार्ट
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से स्टार्ट की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 मई 2025 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इन्हीं डेट्स के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12th) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/ HMV) होना चाहिए।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग: अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। पुरुष अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले न हुआ हो।
ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ बीसी/ एमबीसी: कैंडिडेट का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। पुरुष अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले और महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1992 से पहले न हुआ हो।
राज्य सरकार के कर्मचारियों/ एवं मृत पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों के आश्रित: अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। पुरुष अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1994 से पहले न हुआ हो।
भूतपूर्व सैनिक: अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1983 से पहले न हुआ हो।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन प्रॉसेस
ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाईन पोर्टल https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर Recruitment Advertisement पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. पोर्टल http://sso. rajasthan.gov.in से Login करने के उपरान्त Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Stack2 का चयन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। अब अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
एप्लीकेशन फीस
सामान्य/ क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ टीएसपी/ सहरिया वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।