Trending Now

हिंडालको महान में बाल ग्वालों ने फोड़ी मटकी

Rama Posted on: 2023-09-12 12:25:00 Viewer: 274 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

हिंडालको महान में बाल ग्वालों ने फोड़ी मटकी Child cowherds break pot in Hindalco Mahan

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हिंडोलको महान, के श्रीकृष्ण भक्ति स्थल पर धूमधाम से मटकी फोड़ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में हज़ारों श्रीकृष्ण भक्तों ने भाग लिया और भगवान कृष्ण के जन्म के इस पवित्र मौके को धूमधाम से मनाया।यह मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिंडोलको महान के परियोजना प्रमुख एस.सेंथिलनाथ व आई.आर.हेड जमाल अहमद ने मटकी फोड़ कार्यक्रम की अगुवाई की,कार्यक्रम में सभी उपस्थित भक्तों ने प्रतिभागियो का खूब हौसला वर्धन किया।मटकी फोड़ कार्यक्रम में बच्चो की ग्वालों व कन्हैया की भूमिका अति रमणीय व अदभुत मंज़र के रूप में नज़र आई,वही मटकी फोड़ कार्यक्रम में विजयी खिलाड़ियों को परियोजना प्रमुख ने पुरुस्कृत किया।

मटकी फोड़ कार्यक्रम में होने वाले प्रतिस्पर्धी,रंगीन और मनोरंजन के अद्वितीय तरीके से बच्चों से लेकर वयस्कों तक को जुटा दिया। इसके साथ ही, कई धार्मिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन भी आयोजित किए गए, जिनमें भगवान कृष्ण की महिमा की महत्वपूर्ण बातें साझा की गईं।इस कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख सेंथिल नाथ ने कहा कि यह कार्यक्रम हिंडोलको महान में धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को जीवंत रूप में प्रकट करने का मौका प्रदान करता है ,और भक्तों को एक साथ आने का अवसर देता है। इस धार्मिक महोत्सव का मतलब है कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को उत्साह के साथ एक जगह मनाने का एक अनूठा तरीका है ,और यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है।कार्यक्रम के सफल आयोजन में ई.आर.विभाग से मनीष सिंह,विनय तिवारी,मधुरेन्द्र राय,विजय रवानी व अलोक पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall