Trending Now

Sidhi News: नवोदय विद्यालय चुरहट में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित

Rama Posted on: 2024-04-28 16:52:00 Viewer: 102 Comments: 0 Country: India City: Sidhi

Sidhi News: नवोदय विद्यालय चुरहट में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित Sidhi News: Legal awareness and literacy camp organized in Navodaya Vidyalaya Churhat

बच्चों को दी गई विधिक जानकारी, उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक

Sidhi News: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजीव कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री वीरेन्द्र जोशी के द्वारा शनिवार दिनांक 27.04.2024 को नवोदय विद्यालय चुरहट जिला सीधी में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार पाण्डेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान, शिक्षा का अधिकार, गुड टच बैड टच की जानकारी दी। साथ ही भारतीय संविधान के अंतर्गत न्यायालय प्रणाली की व्यवस्था से भी अवगत कराया।

प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुधीर सिंह चैहान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूक किया एवं मोबाईल फोन के सही एवं सकारात्मक उपयोग के लिए जोर दिया। विशेष न्यायाधीश श्रीमती रमा जयंत मित्तल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 (पाॅक्सो एक्ट) के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि बालकों को यौन उत्पीड़न एवं लैंगिक अपराधों से सुरक्षा प्रदान की गई है। लैंगिक अपराधों के अपराधियों को विशेष न्यायालय द्वारा कठोर दंड देने के प्रावधान है। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र जोशी ने अपने संबोधन में बड़े ही सरल तरीके से विधि विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम होने पर वाहन न चलाने, बाल विवाह रोकना, सही एवं गलत की पहचान करना, अपराध क्या होता है इसके बारे में जागरूक किया। साथ ही बालकों को उनके भविष्य के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर उसको अर्जित करने के लिए अनुशासन के साथ कठोर परिश्रम से जुट जाने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम उपरांत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पाण्डेय द्वारा खेल प्रतियोगिता में स्थान ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। उक्त विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नृपेन्द्र सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री विजया विश्वकर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला, प्राचार्य नवोदय विद्यालय चुरहट विवेक शुक्ला, सुबोध कुमार तिवारी, रूपेश कुमार चैधरी सहित नवोदय विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजप्रकाश यादव ने किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रकट सुबोध कुमार तिवारी द्वारा किया गया।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall