UP News: Sharda University student commits suicide, accuses two teachers of harassment in suicide note
UP News : नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में शनिवार देर रात बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंचे। इस घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है।
छात्रा के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने विश्वविद्यालय के डेंटल डिपार्टमेंट की एक महिला और एक पुरुष शिक्षक पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। मृतका विश्वविद्यालय में बीडीएस सेकंड ईयर की छात्रा थी और हाल ही में वह मानसिक दबाव में नजर आ रही थी। छात्रा की आत्महत्या की खबर फैलते ही हॉस्टल में हड़कंप मच गया। नाराज छात्रों ने देर रात हॉस्टल परिसर में जोरदार हंगामा किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
दो के खिलाफ मामला दर्ज
सुबह के समय छात्रों ने प्रदर्शन किया था। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह से उन्हें समझाया। विरोध करने वाले छात्रों के साथ पुलिस की नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने मामले में परिजन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। दो प्रोफेसर को हिरासत में लिया है। छात्रों की मांग है कि प्रोफेसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
छात्रों ने की ये मांग
छात्रों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने छात्रा के परिजनों से बात कर स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया।
पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मृतका के सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस शिक्षकों से पूछताछ कर रही है।