Singrauli News: Posters pasted on buses and autos and street plays echoed the message of de-addiction
नुक्कड़ नाटक व परिवहन वाहनों पर पोस्टर लगाकर लोगों को किया जागरूक
Singrauli News: मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 से 30 जुलाई 2025 तक “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर जिले में विशेष जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भा.पु.से.) के नेतृत्व में सतत रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है।
दिनांक 19 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में परिवहन करने वाले वाहनो के माध्यम से आमजन तक नशा मुक्ति का संदेश पहुँचाने हेतु पोस्टर चस्पा कर व्यापक जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से नशे में लिप्त व्यक्तियों हेतु परामर्श व चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई।
दिनांक 19-07-2025 को थाना/चौकियों द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रम: पुलिस लाइन, सिंगरौली द्वारा अम्बेडकर चौक पर नशा मुक्ति हेतु नुक्कड़ नाटक एवं संगीत प्रस्तुति के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सूबेदार आशिष तिवारी द्वारा किया गया, जिसमें अशोक पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों को नाट्य रूप में दर्शाया गया। उपस्थित जनसमूह को टी-शर्ट, कैप व बैच वितरित कर “नशे से दूर रहने” की शपथ दिलाई गई। थाना विंध्यनगर द्वारा राज्य परिवहन बस डिपो परिसर में जन समुदाय को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया एवं डिपो क्षेत्र में पोस्टर चस्पा कर जनसंदेश दिया गया। थाना नवानगर द्वारा निगाही माइंस गेट पर कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया। नशे की प्रवृत्तियों से दूर रहने तथा समाज में सकारात्मक योगदान देने की अपील की गई। थाना माड़ा द्वारा रजमिलान चौक पर ऑटो चालकों एवं आम जनों को संबोधित कर “नशे से दूरी है जरूरी” संदेश के साथ पोस्टर चस्पा किए गए एवं जनसमूह को शपथ दिलाई गई। थाना मोरवा द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर उपस्थित नागरिकों को नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया गया। मौके पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर जन सहभागिता सुनिश्चित की गई। सिंगरौली पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे नशे से दूर रहकर अपने जीवन, परिवार और समाज को सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध बनाएं।