Singrauli News: 12 days later, the body of the missing youth was found in the forest on the river bank, there was uproar among the family members
Singrauli News: सिंगरौली। गोरा गांव निवासी पुष्पेन्द्र शाह (उम्र 23 वर्ष) जो बीते 6 जुलाई से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था, उसका शव आज शनिवार को घर से लगभग 4–5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जंगल में नदी के किनारे मिला है। शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई। परिजनों के अनुसार पुष्पेन्द्र 6 जुलाई को रात में अपने एक घर से दूसरे घर सोने के लिए निकला था, इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका। परिजन व पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, किंतु आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां नदी के किनारे जंगल के युवक का शव देखा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्ज़े में ले लिया। सरई थाना प्रभारी ने बताया की शव को रीवा पीएम के लिए भेज दिया गया है शव का डीएनए टेस्ट भी कराया जायेगा उसके बाद ही पता चल पायेगा कि शव किसका है। शव की स्थिति और घटनास्थल को देखते हुए ग्रामीणों में कई तरह की आशंकाएं भी व्याप्त हैं। फिलहाल युवक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।