UKSSSC Recruitment 2025: Application has started for the posts of Lekhpal, Patwari, VDO and others in Uttarakhand
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से राज्य में लेखपाल, पटवारी, वीडीओ समेत विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू कर दी गई है एवं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 मई 2025 तय की गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे तय तिथियों के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के जरिये राज्यभर में 419 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी पदानुसार भर्ती विवरण नीचे टेबल से देखें-
पद का नाम पदों की संख्या
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) 3 पद
पर्सनल असिस्टेंट 3 पद
असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट 5 पद
रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर (पटवारी) 119 पद
विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर (VDO) 205 पद
रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर (Lekhpal) 61 पद
विजिलेंस पंचायत डेवलपमेंट ऑफिसर (VPDO) 16 पद
Swagato 3 पद
Assistant Swagato 1 पद
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हो। कुछ पदों के लिए बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर सर्टिफिकेट/ टाइपिंग/ CCC सर्टिफिकेट भी आवश्यक है।
शैक्षिक योग्यता के अलावा आवेदन करते से अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अभ्यर्थी पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
उसके बाद अन्य मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
UKSSSC Recruitment 2025 Online Form link
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के साथ जनरल एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी/ एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 150 रुपये तय की गई है। अप्लीकेशन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग सहित अन्य माध्यमों में की जा सकती है।