SSC CHSL Recruitment 2025: Today is the last chance to apply, apply soon
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन में आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। जो उम्मीदवार SSC CHSL 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे है, लेकिन उन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लें, क्योंकि आयोग की ओर से एप्लीकेशन विंडो आज रात 11 बजे के बाद बंद कर दी जाएगी। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 3131 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आप लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ओपरेटर या डाटा एंट्री ओपरेटर ग्रेड-ए के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है।
जरूरी योग्यता
डाटा एंट्री ओपरेटर और डाटा एंट्री ओपरेटर ग्रेड-ए के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा बारहवीं साइंस स्ट्रीम और गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण किया हो।
वेतनमान
लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह रुपये 19,900 से लेकर 63,200 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
डाटा एंट्री ओपरेटर प्रतियाह रुपये 25,500 से लेकर 81,100 रुपये या प्रतिमाह 29,200 से लेकर 92,300 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
डाटा एंट्री ओपरेटर ग्रेड-ए प्रतिमाह रुपये 25,500 से लेकर 81,100 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे करें खुद अप्लाई
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
इसके बाद "New Registration" लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवश्यक जानकारी को फॉर्म में भरें।
अब लाइव फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें।
एग्जामिनेशन फीस को सबमिट करके भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।