Singrauli News: Waterborne diseases and possible drinking water in summer
समस्या के त्वरित निराकरण हेतु प्रकोष्ठ गठित
Singrauli News: सिंगरौली। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग खण्ड सिंगरौली ने जानकारी देते हुये बताया है कि प्रमुख अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल के निर्देश के परिपालन में सिंगरौली जिले में ग्रीष्मऋतु में पेयजल से होने वाली जलजनित बीमारियों एवं संभावित पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण, नियंत्रण व रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय पेयजल प्रकोष्ठ का गठन किया गया। गठित प्रकोष्ठ, जिले एवं समस्त विकासखण्ड में पेयजल समस्या एवं जल जनित बीमारियों से संबंधित प्राप्त शिकायतों का शिकायती पंजी में प्रविष्टि कर संबंधित सहायक यंत्री,उपयंत्री को तत्काल सूचना देंगे तथा सहायक यंत्री, उपयंत्री निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड स्तर पर पेयजल से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु निम्नानुसार शासकीय सेवकोंअन्य कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है।
जिसके तहत लोक स्वास्थ्य यात्रिकी खण्ड बैढ़न में सुनील कुमार नरेती, प्रभारी सहायक यंत्री बैढन मो. 797471261 ओमप्रकाश सिंह, उपयंत्री बैढ़न मो.8253048721 श्रीमती नीतू रावत, विकासखण्ड समन्वयक बैढ़न मो.8085693560, अजय कुमार पटेल, स्टोर क्लर्क बैढ़न मो. 9893235145, को दायित्व सौपा गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड देवसर एम.एल. पटेल, प्रभारी सहायक यंत्री देवसर, चितरंगी मो.831939391, के.पी. अगरिया, उपयंत्री देवसर मो. 9630797958, विवेक कुमार करोसिया, उपयंत्री चितरंगी मो. 8770284162, जीतेन्द्र सिंह, विकसखण्ड समन्वयक चितरंगी मो. 9229986649, श्रीमती नीलू भारती, विकासखण्ड समन्वयक देवसर मो. 8889594280, विनोद कुमार द्विवेदी, स्थायीकर्मी, रामराज द्विवेदी, स्थायीकर्मी प्लम्बर, रामसुभग नापित “स्थायीकर्मी उपखण्ड कार्यालय को दायित्व सौपा गया है।