Singrauli News: Jayant police arrested the accused of blind murder within 24 hours
Singrauli News: पुलिस अधीक्षक के निदेश में नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते की सत्त निगरानी थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ 24 घंटे के अन्दर अंधी हत्या के आरोपी को किया गिरफ़्तार।
मिली जानकारी बताया गया कि सूचनाकर्ता तारावती भारती दिनांक 12.03.2025 को चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि शैलो बस्ती नर्सरी जयंत में
भतीजा बीरेन्द्र भारती की लाश पडी है, जिसके शरीर में सिर, ऑख, में चोट लगी है खून निकला है, रिपोर्ट पर मर्ग क0-07/25 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीवद्व कर जांच में लिया गया, दौरान जांच घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों व थाना प्रभारी को घटना से अवगत कराकर एफएसएल यूनिट घटना स्थल में बुलाया गया, मौके पर जाकर घटना स्थल की व्हीडियोग्राफी कर घटना स्थल से मिली वस्तुओं को जप्त किया गया तथा मृतक की लाश का पंचनामा परिजनो की मौजूदगी में किया जाकर पी0एग0 हेतु लाश जिला अस्पताल बैढन रवाना किया जाकर डॉ0 से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई, जिसमें डॉ द्वारा सिर में गभीर चोट आने से मृत्यु होना लेख किया गया है, जो कथन एवं शार्ट पी0एम0 रिपोर्ट सूचनाकर्ता व गवाहो के कथन में पाया गया कि दिनांक 11.03.25 को
आरोपी व मृतक के बीच मुर्गा बनाकर खाने की बात पर से विवाद होना पाया गया जिसके आधार पर अपराध धारा 103(1) बीएनएस का पंजीव् कर विवेचना में लिया गया है, दौरान विवेचना आरोपी की पता तलास हेतु दो टीम गठित की गई जो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी शाह हुसैन पिता गफूर घर जाने हेतु शक्तीनगर जाने हेतु शक्तीनगर बस स्टैण्ड में बैठा है, जिसे शक्तीनगर से पकड़कर हमराह चौकी लाया गया, चौकी में पूछतांछ किया जो अपना नाम शाह हुरौन उर्फ बडकू पिता गफूर उम्र-48 वर्ष निवासी किरवानी थाना म्योरपुर जिला सोनभद्र उप्र हाल-शैला बस्ती जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म0प्र0) बताया तथा अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि दिनांक 11.03.25 को आरोपी व मृतक के बीच मुर्गा बनाकर खाने की बात से लेकर मारपीट हुई जिसमें मेरे द्वारा डण्डे से सिर में मारा था, जिसमें मृतक बीरेन्द्र कुमार भारती की मृत्यु हो गयी है। जिस पर आरोपी को गिर0 कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है, जो न्यायिक अभिरक्षा में है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत निरी0 अर्चना द्विवेदी, उनि सुधाकर सिंह परिहार सउनि राजवर्धन सिंह, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, राजेश द्विवेदी,
रवि गोस्वामी, उत्तम सिंह प्र0आर0 सिरदेलाल उईके, सुनील मिश्रा कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, आर0-महेश पटेल, अशोक सिंह, जीवन सिंह, सुरेन्द्र यादव, एवं सैनिक कुन्जबिहारी सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।