Trending Now

Singrauli News: जिले में मातृ शिशु पोषण पोजेक्ट अंतर्गत उतकृष्ट कार्य किए जाने पर

Rama Posted on: 2025-03-13 11:10:00 Viewer: 147 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: जिले में मातृ शिशु पोषण पोजेक्ट अंतर्गत उतकृष्ट कार्य किए जाने पर Singrauli News: For the excellent work done under the maternal child nutrition project in the district

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने कलेक्टर को दी बधाई

Singrauli News: सिंगरौली। सिंगरौली जिले में मातृ शिशु पोषण पायलट प्रोजेक्ट के तहत उतकृष्ट कार्य किए जाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. सलोनी सिडाना ने कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला सहित जिले के स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विभाग को बधाई दी है। उन्होंने कलेक्टर को पत्र के माध्यम से बधाई देते हुऐ कहा कि आपक के नेतृत्व में इस प्रोजेक्ट के तहत जिले में उतकृष्ट कार्य किया जा रहा है।

विदित हो कि सिंगरौली जिला सहित प्रदेश के सात चिन्हित जिलें में चलाए जा रहे मातृ शिशु वा एमआईवाईसीएन मातृ शिशु व बड़ते बच्चो के पोषण पायलट प्रोजेक्ट के तहत बेहतरीन प्रगति लाई गई है। उक्त योजना को जिलें में शत प्रतिशत क्रियान्वन करने हेतु कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की टीम गठित कर प्रोजेक्ट में चिन्हित सभी पैरामीटरो पर कार्य करने का निर्देश दिए गए है। साथ ही स्वंय भी प्रगति जानकारी समय समय पर कलेक्टर द्वारा ली जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप उक्त प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिले में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट के तहत बच्चो के उत्तम मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए समुचित स्तनपान वा बाल आहार पूर्ति व्यवहार एक महत्वपूर्ण कारक है शिशु वा बाल उत्तरजीविता पर भी इसका प्रभाव पड़ता है जन्म उपरांत शीघ्र स्तनपान और जीवन के प्रथम 6 माह तक केवल स्तनपान कराने मातृ से नवजात शिशु मृत्यु दर में 22 प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है वही पायलट प्रोजेक्ट में गर्भवती धात्री महिलाओं माताओं शिशुओ के पोषण सुधार के लिए प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जा रहा है।यह प्रोजेक्ट जिले में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में सहायक होगा। इस उपलंब्धि पर कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ, बीएमओ सहित महिला बाल विकास विभाग के डीपीओ सुपरवाईजरो सहित दोनो विभागो के स्थानीय कर्मचारियो को बधाई एवं शुभकामना देते हुए आपेक्षा की है कि आगे भी इसी तत्परता के साथ कार्य करते रहेगे।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall