Trending Now

Singrauli News: धनौजा मंदिर के समीप रात को दो झोपड़ियां जल कर खाक, पता लगाने में जुटी पुलिस

Rama Posted on: 2025-02-23 15:15:00 Viewer: 71 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: धनौजा मंदिर के समीप रात को दो झोपड़ियां जल कर खाक, पता लगाने में जुटी पुलिस Singrauli News: Two huts burnt to ashes near Dhanauja temple at night, police busy in investigation.

Singrauli News: धनौजा मंदिर के समीप बीती रात दो झोपड़ियां धू-धू कर जल उठी। सूचना मिलते ही सरई थाना में पदस्थ आरक्षक अन्य सहयोगियों के साथ मौके से पहुंच आग पर काबू पाया नही तो झोपड़ियां जल कर खाक हो जाती। वही आरोप है कि नगर परिषद का दमकल काफी देर से पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार बीती रात सरई नगर परिषद धनौजा मंदिर के बगल में दो झोपड़ी में आग लगी और धू-धू कर पूरी झोपड़ी जल गई। नगर परिषद को सूचना करने के बाद भी मौके पर नही पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, काफी देर से पहुंची। इधर सरई पुलिस को सूचना मिलते ही सरई थाने के प्रधान आरक्षक आशीष त्रिपाठी पहुंचे और पूरी तरह से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग कैसे लगी? स्पष्ट पता नही चल पा रहा है। चर्चा है कि अर्धविक्षिप्त युवक ने आग लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall