Singrauli News: Training program organized in the district court premises to strengthen the e-summons process
न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता हेतु ई-समंस प्रणाली पर विस्तृत प्रशिक्षण आयोजित
Singrauli News: माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय बैढ़न में दिनांक 15.07.2025 को आयोजित मॉनीटरिंग सेल की बैठक में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली द्वारा न्यायालयों में कार्यरत समस्त कोर्ट मोहर्रिरों को ई-समंस प्रणाली के संबंध में प्रशिक्षित किए जाने का निर्णय लिया गया था, ताकि समंस एवं वारंट की कार्यवाही को पूर्णतः ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से संपादित किया जा सके।
उक्त निर्णय के अनुपालन में दिनांक 19.07.2025 को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, सिंगरौली में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मनोरम तिवारी , सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सिंगरौली की अध्यक्षता में, राजेश कुमार मिश्रा, जूनियर सिस्टम एनालिस्ट द्वारा C.I.S. (Case Information System) सॉफ्टवेयर के माध्यम से ई-समंस जारी करने की प्रक्रिया तथा CCTNS प्रणाली के माध्यम से पुलिस विभाग द्वारा समंस/वारंट की तामीली, स्थिति की जाँच एवं तकनीकी समस्याओं के निराकरण की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण सत्र में वसीम अकरम, कोर्ट मैनेजर; सतेंद्र सिंह, जिला नाजिर; शिवाकांत मिश्रा आई.टी. असिस्टेंट बैढ़न; संदीप वर्मा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय; रामगोपाल तिवारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समस्त इकाई न्यायालयों में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर (पुलिस अधिकारी/कर्मचारी) उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का उद्देश्य न्यायालयों द्वारा जारी ई-समंस/वारंट की शत-प्रतिशत तामीली सुनिश्चित करना एवं न्यायिक कार्यवाही को पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाना है।