Singrauli News: Summer trains ran from Dhanbad to Mumbai for the first time via Singrauli, social workers welcomed them
Singrauli News: धनबाद से नासिक, फिर धनबाद से लोकमान्य तिलक उसके बाद रांची से मदार जंक्शन इन तीनों समर ट्रेनें भले ही सप्ताह में एक बार चलाई जा रही है लेकिन सप्ताह में तीन-तीन अतिरिक्त ट्रेनें सिंगरौली होकर गुजर रही हैं। पहली बार ऐसा हुआ है जब सिंगरौली होकर पहले पूजा स्पेशल चलाई गयी और अब समर ट्रेन चलाकर सिंगरौली के रेलयात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं। इस खुशी का इजहार करते हुए सिंगरौली के समाजसेवियों ने धनबाद लोकमान्य तिलक टर्मिनस टेन के क्रू मेम्बर्स को मिष्ठान खिलाया और माला-फूल पहनाकर स्वागत किया। लगातार सिंगरौली होकर अतिरिक्त ट्रेनें चलाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद सिंगरौली से 30 जून तक इन तीन ट्रेनों के 12-12 चक्कर लगेंगे। सोमवार और शुक्रवार को दो ट्रेनों के परिचालन का शेड्यूल बनाया गया है। सभी ट्रेनें सिंगरौली होकर गुजरेंगी।
कटनी के बाद बदल जायेंगे रूट
कटनी के बाद इन सभी ट्रेनों के रूट अलग-अलग हो जायेंगे। जिनमें धनबाद नासिक और धनबाद लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक ही रूट पर और रांची से मदार जंक्शन अलग रूट पर चलेगी। जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली है। पूमरे के धनबाद एवं रेलवे बोर्ड की संस्तुति पर गाड़ी संख्या 03379/03380 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए धनबाद, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, गोमिया, बरकाकाना, खलारी, लातेहार, डाल्टनगंज, गढवा रोड, रेनुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवां, व्यौहारी स्टेशन के रास्ते समर स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हुई।
बुधवार को 10.40 बजे सिंगरौली रेलवे स्टेशन पहुंची
धनबाद से लोकमान्य तिलक के लिय यह ट्रेन धनबाद स्टेशन से मंगलवार की रात्रि 11 बजेट्रेन चली और बुधवार को 10.40 बजे सिंगरौली रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन को प्रत्येक मंगलवार धनबाद से चलाया जायेगा जो कि 30 जून तक कुल 12 फेरे लगाएंगी। गुरूवार को यह ट्रेन लोकमान्य तिलक स्टेशन 02.15 बजे पहुंचेगी। इसी दिन शायंकाल 05.00 बजे यह ट्रेन पुनः धनबाद के लिए रवाना होगी जो कि शुक्रवार को एलटीटी से शनिवार की सुबह 8 बजे चलकर वाया सिंगरौली धनबाद पहुंचेगी।
समाजसेवियों ने किया स्वागत
नई समर ट्रेन चलकर सिंगरौली पहुंचने की जानकारी होने पर नगर के समाजसेवी महेन्द्र प्रताप सिंह, एसपी सिंह, सतीश उप्पल, भूपेन्द्र गर्ग, दीना बंसल, दीपक चंद मौर्य सहित कई अन्य लोग सुबह सिंगरौली रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक अमितेश कुमार सिंह व अन्य रेलकर्मियों के साथ समर ट्रेन सभी क्रू मेम्बर्स को मिष्ठान खिलाया और मालाफूल से स्वागत किया। साथ ही अपेक्षा की कि रेलवे बार्ड इन ट्रेनों को नियमित रूप से सिंगरौली होकर चलाएं।