Trending Now

Singrauli News : सफलता उन्हें मिलती है जो हार नहीं मानते: प्राचार्य अश्विनी सोनी

Rama Posted on: 2024-04-25 12:26:00 Viewer: 212 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News : सफलता उन्हें मिलती है जो हार नहीं मानते: प्राचार्य अश्विनी सोनी Singrauli News: Success comes to those who do not give up: Principal Ashwini Soni

 

Singrauli News : सिंगरौली/देवसर- कक्षा पांचवीं और आठवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023-24 की घोषणा हुई,जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर देवसर के कक्षा आठवीं में 64 परीक्षार्थियों में से 64 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए‌।जिसमें 27 ए प्लस ग्रेड, 29 ए ग्रेड, 07 बी प्लस ग्रेड में उत्तीर्ण हुए।इस प्रकार कुल परीक्षाफल 98.45 प्रतिशत रहा।नागेन्द्र प्रजापति पिता रामशरण प्रजापति ने 94.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।अंशिका द्विवेदी पिता दयाशंकर द्विवेदी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयुषी पाठक पिता सुजीत पाठक ने 91.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवीं में 44 परीक्षार्थियों में से 43 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए,जिसमें 03 ए प्लस ग्रेड, 22 ए ग्रेड,16 बी प्लस ग्रेड, 01 बी ग्रेड में उत्तीर्ण हुए।इस प्रकार कुल परीक्षाफल 95.45 प्रतिशत रहा।जिसमें आफरीन पिता मो.शाहिद ने 88.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतिष्ठा प्रजापति पिता रामनरेश प्रजापति ने 87.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रशांत साहू पिता शिव प्रसाद साहू ने 85.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर प्रबंध समिति के व्यवस्थापक संगम लाल गुप्ता कहा कि " यह सफलता का जश्न मनाने और पूरे वर्ष भर आपके द्वारा किये गए परिश्रम के फल का आनंद उठाने का समय है। आपके सुखद और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष घनश्याम दास गुप्त ने कहा कि " कई छात्रों की उम्मीदें पूरी नहीं हुई। मैं उनसे हार नहीं मानने की अपील करता हूं।एक परीक्षा किसी व्यक्ति की क्षमता को परिभाषित नहीं कर सकती है।संस्था के प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि " कठिन परिश्रम करते रहें और अपने सपनों को पूरा करने को बढ़ें।सफलता उन्हें मिलती है जो हार नहीं मानते।पूर्व माध्यमिक के प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने कहा कि "आज आप लोग बहुत खुश होंगे,और होना भी चाहिए क्योंकि ये आप के परिश्रम का फल है।वास्तव में आप लोगों से ज्यादा खुशी, आपको पढ़ाने वाले आचार्यों को हो रही है।आप सभी ऐसे ही परिश्रम से पढ़ते रहे, मम्मी -पापा और विद्यालय का नाम रोशन करते रहें।विद्याभारती मध्यक्षेत्र के सदस्य राजेन्द्र कुमार गुप्त,विभाग समन्वयक बैकुंठ शाह,अध्यक्ष राजेश पाण्डेय,प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी, सदस्य अरविंद कुमार गुप्त तथा प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद मिश्र,दीदी श्रद्धा पाठक,दीदी कुसुम सिंह ने समस्त भैया बहनों को बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।प्रबंध समिति,अभिभावकों एवं बच्चों ने आचार्य परिवार के परिश्रम की सराहना की।इस अवसर पर छात्रों , अभिभावक बन्धुओं के साथ साथ गणमान्य नागरिक एवं आचार्य परिवार उपस्थित रहा।

Also Read

  

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall