Singrauli News: Police caught two trailers carrying illegal coal.
Singrauli News : जियावन पुलिस ने कोयले से लदे दो ट्रेलर वाहनों को जप्त कर चालकों को गिरफ्तार किया है। यह कोयला देवसर मार्ग से बहरी-सीधी की ओर जा रहा था। जहां ट्रक के आगे-आगे एक वाहन पायलटिंग का कार्य कर रहा था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह 9 बजे जियावन थाना टीआई राजेन्द्र पाठक के निर्देश पर पुलिस आरक्षक बाजार में तैनात थे। जहां दो ट्रेलर वाहन कोयला लेकर एनएच 39 देवसर मार्ग से गुजर रहे थे। तैनात पुलिस कर्मियों को संदेह हुआ और एसडीओपी राहुल कुमार सैयाम व टीआई राजेन्द्र पाठक को अवगत कराते हुये पीछा किया। जहां यूनियन बैंक के सामने दोनो ट्रेलर वाहन क्रमांक यूपी 91 एटी 0258 एवं यूपी 77 एएन 8905 को खड़ा कराते हुये चालकों से कोयला परिवहन संबंधी ईटीपी की मांग किया। लेकिन चालकों के पास से कोई दस्तावेज नही मिला। पुलिस ने उक्त दोनों वाहनों को जप्त कर चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। कोयला कहा से लोर्ड कर परिवहन करने जा रहे थे। चालक इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस इनसे गहनता के साथ पूछतांछ कर कर रही है।